Delhi Omicron Update: महाराष्ट्र और दिल्ली में आज फिर आए ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले, देश में आंकड़ा तीन हजार के पार
Omicron Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं. देश में इसके मामले बढ़कर 3 हजार से ज्यादा हो गए हैं.
Omicron Update: देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली का हाल सबसे बुरा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं.यहां क्रमश: 876 और 465 मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात ये है कि ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं. चलिए यहां जानते हैं देश दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों में ओमिक्रोन की क्या स्थिति है.
देश के तमाम राज्यों में ओमिक्रोन की स्थिति
- महाराष्ट्र- ओमिक्रोन के कुल मामले 876, ठीक हुए 381
- दिल्ली- ओमिक्रोन के कुल मामले 465, ठीक हुए 57
- राजस्थान- ओमिक्रोन के कुल मामले 291, ठीक हुए 159
- हरियाणा- ओमिक्रोन के कुल मामले 114, ठीक हुए 83
- उत्तर प्रदेश- ओमिक्रोन के कुल मामले 31, ठीक हुए 6
- मध्य प्रदेश- ओमिक्रोन के कुल मामले 9, ठीक हुए 9
- उत्तराखंड- ओमिक्रोन के कुल मामले 8, ठीक हुए 5
- चंडीगढ़- ओमिक्रोन के कुल मामले 3, ठीक हुए 3
- जम्मू-कश्मीर- ओमिक्रोन के कुल मामले 3, ठीक हुए 3
- पंजाब- ओमिक्रोन के कुल मामले 2, ठीक हुए 2
- छत्तीसगढ़- ओमिक्रोन के कुल मामला 1, इलाज जारी है
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले हैं। ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय #OmicronVariant pic.twitter.com/sZssqLGlME
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2022
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा आए मामले
ओमिक्रोन के आंकड़े तो डरा ही रहे हैं वहीं देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भी दुगनी तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 30 हजार 836 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है. इस बीच 302 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. फिलहाल देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 71 हजार 363 हो गई है.
ये भी पढ़ें