One Nation One Election पर सामने आई देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया बोले- 'इससे बर्बाद नहीं होगा पैसा...'
One Nation One Election Reactions: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, वन नेशन, वन इलेक्शन से 5 साल की खुली स्लेट होगी, पैसा भी बर्बाद नहीं होगा और काम भी सुचारू रूप से होगा.
![One Nation One Election पर सामने आई देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया बोले- 'इससे बर्बाद नहीं होगा पैसा...' One Nation One Election Maharashtra Devendra Fadnavis Said This will not waste money One Nation One Election पर सामने आई देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया बोले- 'इससे बर्बाद नहीं होगा पैसा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/02a244ff2c396c14cdb1e526c99275bd1693554881271489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
One Nation One Election: केंद्र सरकार द्वारा देश में एक देश, एक चुनाव को लेकर कमेटी गठित करने के बाद देश में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दल इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने काह कि, वन नेशन, वन इलेक्शन बहुत ही सही प्रस्ताव है.
'इससे 5 साल की खुली स्लेट होगी'
वन नेशन, वन इलेक्शन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, 'वन नेशन, वन इलेक्शन बहुत ही सही प्रस्ताव है. देश में लगातार चुनाव होते हैं, आधा श्रम चुनाव में जाता है. कहीं-कहीं चुनाव की आचार संहिता लगती है तो उसके कारण भी काम में देरी हो जाती है. संसाधन खर्च होते हैं. वन नेशन, वन इलेक्शन से 5 साल की खुली स्लेट होगी, पैसा भी बर्बाद नहीं होगा और काम भी सुचारू रूप से होगा.'
#WATCH मुंबई: वन नेशन, वन इलेक्शन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "वन नेशन, वन इलेक्शन बहुत ही सही प्रस्ताव है। देश में लगातार चुनाव होते हैं, आधा श्रम चुनाव में जाता है। कहीं-कहीं चुनाव की आचार संहिता लगती है तो उसके कारण भी काम में देरी हो जाती है।… pic.twitter.com/7xfC43MkLz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2023
एक देश-एक चुनाव के क्या हैं लाभ?
आपको बता दें कि सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाया है जिसमें 5 बैठकें होंगी. कहा जा रहा है कि सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और महिला आरक्षण बिल भी पेश कर सकती है. एक देश-एक चुनाव की वकालत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. इस बिल के समर्थन के पीछे सबसे बड़ा तर्क यही दिया जा रहा है कि इससे चुनाव में खर्च होने वाले करोड़ों रुपये बचाए जा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)