वन नेशन-वन इलेक्शन पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'जिस व्यक्ति के लिए ये बिल लाया जा रहा है, वह...'
One Nation-One Election: संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के बैंक खाते में 10,000 करोड़ रुपये कहां से आए? पहले इसका हिसाब दीजिए फिर खर्चे की बात करिए. चुनाव में सबसे ज्यादा खर्च करने वाली पार्टी बीजेपी है.
One Nation-One Election News: वन नेशन-वन इलेक्शन पर शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमने इसका विरोध किया है, हमारे देश का जो संघीय संरचना है उसको खत्म करने की ये कोशिश है. पूरे एक व्यक्ति के हाथ में पूरे देश और राज्य की सत्ता रहे उसके लिए ये बिल लाया गया है, लेकिन जिस व्यक्ति के लिए ये बिल लाया जा रहा है, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगा.
संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के बैंक खाते में 10,000 करोड़ रुपये कहां से आए? पहले इसका हिसाब दीजिए फिर खर्चे की बात करिए. चुनाव में सबसे ज्यादा खर्च करने वाली पार्टी बीजेपी है."
#WATCH 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "हमने इसका विरोध किया है, हमारे देश का जो संघीय संरचना है उसको खत्म करने की ये कोशिश है। पूरे एक व्यक्ति के हाथ में पूरे देश और राज्य की सत्ता रहे उसके लिए ये बिल लाया गया है लेकिन जिस व्यक्ति के लिए ये बिल लाया… pic.twitter.com/XkKwFoB7MC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
प्रियंका चतुर्वेदी ने भी साधा निशाना
इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "वहां वोटिंग हुई जिसमें तय हुआ कि इसे पेश किया जाए या सीधे जेपीसी के पास भेजा जाए. उस वोटिंग में खुद बीजेपी के 20 सांसद गायब पाए गए थे. इससे पता चलता है कि व्हिप जारी करने के बावजूद उनके पास जिस तरह का नियंत्रण था, लोगों ने उसकी अवहेलना करना चुना."
उन्होंने कहा, "ये अपने आप में एक बड़ी कहानी है इसलिए, इस विधेयक को लाने में दो-तिहाई बहुमत के बारे में सोचने से पहले, उन्हें खुद को इस शर्मिंदगी से बचाना चाहिए ताकि इस तरह का मतदान पैटर्न दोहराया न जाए. एक राष्ट्र एक चुनाव जेपीसी के पास चला गया है. हम जानते हैं कि यह देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है, यह इस देश के संविधान के खिलाफ है और हम इसके खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे. हमें उम्मीद है कि जेपीसी एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में बात करने से पहले उस पर चर्चा करेगी."
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मंत्रालयों का बंटवारा हुआ फाइनल! किसे मिलेगा कौन सा विभाग? एकनाथ शिंदे की पार्टी ने दी सूची