Onion Price HIke: प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा, कहा- गृहमंत्री अमित शाह से हुई बात...
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, "आज मेरी गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से टेलीफोन पर बातचीत हुई. केंद्र ने 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने का फैसला किया है."
Onion Price: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच ट्वीट कर कहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी. जापान दौरे पर गए फडणवीस ने कहा कि उनकी गृह मंत्री अमित शाह और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर बात हुई है. दीगर है कि सरकार ने प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगा दिया है जिसके बाद महाराष्ट्र की मंडियों में इसका काफी विरोध हो रहा है.
फडणवीस ने ट्वीट किया, "आज मेरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से टेलीफोन पर बातचीत हुई. केंद्र ने 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने का फैसला किया है. केंद्र ने प्याज के हित के लिए यह घोषणा की है."
उन्होंने कहा कि "महाराष्ट्र के प्याज उत्पादकों, नासिक और अहमदनगर में विशेष खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे. यहां 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर प्याज खरीदा जाएगा. यह हमारे राज्य के प्याज उत्पादकों के लिए बड़ी राहत होगी."
केंद्र सरकार ने निर्यात शुल्क पर किया ये दावा
उधर, सोमवार को केंद्र सरकार ने कहा कि प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए समय पर उठाया गया कदम है.
प्याज निर्यात पर लगाए गए 40 प्रतिशत शुल्क के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक जिले में कई स्थानों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने यह कहा है. व्यापारी भी शुल्क लगाए जाने के विरोध में हैं.
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘प्याज पर निर्यात शुल्क लगाना कोई समयपूर्व लिया गया निर्णय नहीं है. बल्कि घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए यह समय पर किया गया फैसला है.’’
थोक बिक्री अनिश्चित काल के लिए बंद
सिंह ने कहा कि परिस्थिति की मांग होने तक सरकार चुनिंदा राज्यों में थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर स्टॉक का प्याज जारी कर मामले में हस्तक्षेप करेगी.
केंद्र ने शनिवार को कीमत में वृद्धि के संकेतों के साथ-साथ निर्यात में वृद्धि के बीच प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया. पहली बार प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने के फैसले का उद्देश्य त्योहारों से पहले रसोई की मुख्य सब्जी, प्याज की कीमतों को काबू में रखना है.
इससे पहले व्यापारियों ने नासिक जिले की सभी कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) में प्याज की थोक बिक्री अनिश्चित काल के लिए बंद करने का फैसला किया. इसमें लासलगांव भी शामिल है, जो भारत में सबसे बड़ा थोक प्याज बाजार है. हालांकि, एपीएमसी सूत्रों ने कहा कि प्याज की नीलामी विंचूर में हुई, जो उसी जिले में है.