Maharashtra Politics: प्याज की गिरती कीमतों पर विपक्ष ने उठाई चर्चा की मांग, परिषद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
Maharashtra News: विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की प्याज की गिरती कीमतों पर चर्चा की मांग के बाद मंगलवार को विधान परिषद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
Onions Prices In Maharashtra: महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की प्याज की गिरती कीमतों पर चर्चा की मांग के बाद मंगलवार को विधान परिषद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. स्थगन का अर्थ है कि परिषद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उपाध्यक्ष को लिखे पत्र पर तुरंत कार्रवाई नहीं कर सकी. इस पत्र में मांग की गई है कि विप्लव गोपीकिशन बाजोरिया को उच्च सदन में शिवसेना का मुख्य सचेतक बनाया जाए.
वर्तमान में शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के विधान पार्षद (एमएलसी) अनिल परब सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक हैं. दानवे ठाकरे धड़े से हैं जिन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर ऊपरी सदन में चर्चा की मांग की, लेकिन उपाध्यक्ष नीलम गोरे ने इस पर चर्चा से इनकार कर दिया जिसके बाद सत्तारूढ़ एवं विपक्षी दलों के विधायकों में बहस हुई और उन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगाए.
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शिंदे खेमे के पास वर्तमान में ऊपरी सदन में बहुमत नहीं है. गोरे भी ठाकरे गुट से ही हैं. उन्होंने पहले ऊपरी सदन को दो बार स्थगित किया लेकिन बाद में भी हंगामा जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी.
प्याज की खेती करने वाले किसान नाराज
महाराष्ट्र के लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) में प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट से नाराज किसानों ने सोमवार को प्याज की नीलामी रोक दी. एपीएमसी, एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है. प्याज की प्रति किलो कीमत घटकर दो से चार रुपये प्रति किलो रह गई है, जिससे किसान नाराज हैं. प्याज उत्पादकों के एक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार को तुरंत 1,500 रुपये प्रति क्विंटल प्याज का अनुदान घोषित करना चाहिए. साथ ही उनकी उपज को 15 रुपये से 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर खरीदना चाहिए, अन्यथा वे नासिक जिले के लासलगांव एपीएमसी में नीलामी फिर से शुरू नहीं होने देंगे.
इसे भी पढे़ं:
Uddhav Thackeray: 'निर्वाचन आयोग फर्जी... इसे चुनाव चूना लगाओ आयोग...', ECI पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे