Opposition Meeting In Mumbai: मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नेताओं ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी. सूत्रों ने बताया कि मुंबई में गठबंधन की बैठक के दौरान इसके लोगो का अनावरण किए जाने की संभावना है.
![Opposition Meeting In Mumbai: मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नेताओं ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा Opposition Meeting In Mumbai Before the meeting of opposition parties in Mumbai leaders met the police commissioner Opposition Meeting In Mumbai: मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नेताओं ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/8a0d4522d0654b5bcf81925b72abccf51692765236808369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Meeting In Mumbai: महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने यहां 31 अगस्त और एक सितंबर को प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की बैठक से पहले मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से मुलाकात की.
मंगलवार को फणसलकर से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल ने विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की, जिसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित शीर्ष विपक्षी नेता शामिल होंगे.
दानवे के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अनिल देसाई सहित कई अन्य नेता शामिल थे.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी. 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने मिलकर यह गठबंधन बनाया है.
लोगो का अनावरण किए जाने की संभावना
सूत्रों ने बताया कि मुंबई में गठबंधन की बैठक के दौरान इसके लोगो का अनावरण किए जाने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में होने वाली बैठक बेंगलुरु में आयोजित बैठक के प्रारूप में होगी, जिसमें नेता 31 अगस्त को अनौपचारिक बातचीत करेंगे और उसके बाद अगले दिन मुख्य बैठक होगी.
बैठक के दौरान, विपक्षी दलों से उम्मीद की जाती है कि वे जितना संभव हो सकेगा अपने मतभेदों को दूर करेंगे, खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी मुकाबले में हैं. बैठक की मेजबानी महा विकास आघाड़ी गठबंधन के तीन घटक दलों - कांग्रेस के समर्थन से, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है.
26 दलों की बैठक लगभग चार घंटे तक चली
बेंगलुरु में आयोजित बैठक में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 दलों की लगभग चार घंटे तक चली बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि समन्वय के लिए 11 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी और मुंबई में अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जाएगा.
विपक्षी गठबंधन में शामिल 26 विपक्षी दलों में: कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आम आदमी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी, नेशनल कान्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), वीसीके, आरएसपी, माकपा-माले (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और मनितानेया मक्कल कात्ची (एमएमके) शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)