Opposition MPs: महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के विधायकों ने 140 से अधिक सांसदों के निलंबन के विरोध में बुधवार को अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधी. राज्य की विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, कांग्रेस के विधायक अशोक चव्हाण, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी(राकांपा) (शरद पवार समूह) के नेता अनिल देशमुख, कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल और कई अन्य विधायकों ने नागपुर में विधान भवन की सीढ़ियों पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए जहां शीतकालीन सत्र चल रहा है.
शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पुणे में NCP शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने शीतकालीन सत्र के लिए 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. पिछले कुछ दिनों के भीतर 141 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है.
महाराष्ट्र मराठा आरक्षण का मुद्दा
विधायकों ने मराठा आरक्षण मुद्दे का समाधान नहीं होने और किसानों को सोयाबीन तथा कपास की फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने पर भी चिंता जताई. संसद के दोनों सदनों के 141 सांसदों को अनुचित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया है. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने शुक्रवार को सरकार के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है.
विपक्षी दलों के नेताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं और सांसदों ने लोकसभा एवं राज्यसभा से 140 से अधिक सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सरकार ‘विपक्ष मुक्त संसद’ तथा ‘एक पार्टी के शासन वाली व्यवस्था’ चाहती है. संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा कई अन्य नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Murder: पत्नी के चरित्र पर था शक, दामाद ने मचाया कत्लेआम, ससुर समेत चार की हत्या की