Parliament Winter Session 2023: लोकसभा से आज कई सांसदों को निलंबित कर दिया है. कल के निलंबन पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा था. आज भी 49 और सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया है. आज निलंबित किए गए सांसदों में एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे शामिल हैं. दोनों सदनों से अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.


संसद सुरक्षा का मुद्दा गरमाया
ABP माझा के मुताबिक, संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर आज विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा. संसद सुरक्षा पर केंद्रीय गृह मंत्री के बयान की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा में स्पीकर का अपमान करने वाले कई सांसदों को आज फिर निलंबित कर दिया गया है. इनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सपा सांसद डिंपल यादव और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे का नाम शामिल है. आज लोकसभा से 41 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा आठ राज्यसभा सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही अब तक दोनों सदनों के 141 सांसदों पर कार्रवाई हो चुकी है.


आज किस सांसद का निलंबन? 
सुप्रिया सुले
अमोल कोल्हे
मनीष तिवारी
शशि थरूर
मोहम्मद फैसल
कार्ति चिदम्बरम
सुदीप बंदोपाध्याय
डिंपल यादव
दानिश अली


सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
लोकसभा से निलंबित होने के बाद सुप्रिया सुले ने एबीपी माझा पर प्रतिक्रिया दी. उस वक्त उन्होंने कहा था, ''हम लोकतंत्र के जरिए चुने गए हैं. लेकिन जुल्म शुरू हो गया. अब तक 100 से ज्यादा सांसद सस्पेंड हो चुके हैं. सत्ताधारी विरोध नहीं चाहते, इसलिए निलंबन की कार्रवाई की गई. जब हम सरकार में थे तो हमने ऐसा कभी नहीं किया. देश के गृह मंत्री को संसद में आकर हमले पर बयान देना चाहिए और इस पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन सरकार चर्चा नहीं करना चाहती, जुल्म हो रहा है. साथ ही आज लोकतंत्र के लिए काला दिन है, लोकतंत्र की आवाज को दबाने का पाप आज दिल्ली में हो रहा है." सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टी को बाहर करने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Nagpur Blast: नागपुर फैक्टरी ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद केस दर्ज, ATS और IB टीम ने किया घटनास्थल का दौरा