Opposition Party Meet: मुंबई में पोस्टर वॉर, बाल ठाकरे की फोटो लगा उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, लिखा- मैं शिवसेना को...
Opposition Party Meet: मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक के बीच पोस्टर वॉर जारी है. अब बाल ठाकरे की फोटो लगाकर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला गया है.
Opposition Meeting in Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक से पहले पोस्टर वॉर जारी है. एक ओर जहां जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर लगे तो वहीं अब शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तस्वीर के साथ एक पोस्टर लगाया गया है.
इस पोस्टर में मराठी में लिखा गया है- 'मी शिवसेनेची कॉंग्रेस होऊ देणार नाही' यानी मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा. हालांकि इस पोस्टर पर किसी दल या व्यक्ति का नाम नहीं लिखा गया है लेकिन यह माना जा रहा है कि पोस्टर शिंदे गुट की शिवसेना की ओर से लगाया गया है. शिंदे गुट ने इस पोस्टर के जरिए उद्धव गुट पर निशाना साधा है. यह पोस्टर उसी जगह के करीब लगाया गया है जहां इंडिया अलायंस की बैठक होने वाली है.
उधर, जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने भी मुंबई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होर्डिंग लगाई है. जिस पर लिखा गया है- 'देश मांगे नीतीश.' हालांकि नीतीश कुमार इससे पहले भी कई मौकों पर इंडिया अलायंस का संयोजक बनने से इनकार कर चुके हैं. इतना ही नहीं वह प्रधानमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर भी कह चुके हैं कि वह किसी पद की रेस में नहीं हैं.
फैंसी नंबर प्लेट लगाने वालों के लिए बुरी खबर, अब नहीं कर पाएंगे ये काम, इन शब्दों को लिखने की मनाही
महाराष्ट्र में क्या हैं राजनीतिक समीकरण
दीगर है कि महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, इंडिया अलायंस के बड़े दल हैं. वहीं एकनाथ शइंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार में है. इसके अलावा एनसीपी में अजित पवार गुट भी इनके साथ सरकार में है.
वहीं उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन, ऊंची उड़ान भरेगा और भारत जीतेगा. गुरुवार को प्रकाशित मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना (यूबीटी) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.