Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे बोले- 'अभी नहीं तो कभी नहीं, BJP जरूरत के हिसाब से...'
Opposition Parties Meeting Patna: पटना में चल रही विपक्षी दलों की महाबैठक में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी अपनी बात रखी. उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधा.
Opposition Parties Meeting in Patna: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की पटना में महाबैठक चल रही है. इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी पहुंचे. इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने भी भाषण दिया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'अभी नहीं तो कभी नहीं'. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो देश को हुकुमशाही की तरफ ले जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जरूरत के हिसाब से अपना रंग बदलती है.
बैठक में संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी मौजूद
पटना में उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और संजय राउत भी पहुंचे हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस बैठक में शामिल हुए हैं. गौरतलब है कि एक समय में बीजेपी के साथ सरकार चलाने वाले उद्धव ठाकरे के रिश्ते पार्टी से खराब हो गए. बीजेपी और उद्धव एक दूसरे के धुर विरोधी हो चुके हैं. बीजेपी पर अक्सर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख निशाना साधते रहे हैं.
BMC: 'जब लोग मर रहे थे तो ये...' शिवसेना ने BMC में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आदित्य ठाकरे पर लगाए आरोप
देवेंद्र फडणवीस बोले- कोई फायदा नहीं होगा
उधर बीजेपी के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक और उद्धव ठाकरे पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को हटाने के लिए विपक्षी नेताओं ने बुलाई बैठक है लेकिन लेकिन वे परिवार को बचाने के लिए एक साथ आते हैं. वे यह तय करने के लिए एक साथ आए कि अपने परिवार के लिए सत्ता कैसे बरकरार रखी जाए. सत्ता उनके पास कैसे रहे. ये उनका पेशा है. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के खिलाफ ये कितना भी एकजुट हो जाएं, 2024 में इन्हें कोई फायदा नहीं होगा. 2024 में जनता और मजबूती से मोदी के साथ होगा.