Opposition Parties Meeting in Patna: पटना में विपक्षी दलों के बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए. इस बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि यहां कश्मीर से लेकर कन्याकुमार तक के सारे लोग इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा एक अलग हो सकती है लेकिन देश एक है. इस देश को बचान के लिए और अखंडता को कायम रखने के लिए हम एक साथ आए हैं. ठाकरे ने कहा कि जो प्रजातंत्र पर आघात करेगा हम उसका विरोध करेंगे. देश में जो भी तानाशाही लाना चाहेंगे, हम उसके विरोध में में खड़ें होंगे.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे पक्का भरोसा है कि जब शुरुआत अच्छी होती है तो आगे भी अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि हम लोग बीच में मिलते रहेंगे. ममता बनर्जी के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम विपक्ष नहीं हैं बल्कि हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं.
अगली बैठक शिमला में होगी
विपक्षी दलों की अगली बैठक शिमला में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम 10 या 12 जुलाई को शिमला में फिर से मिल रहे हैं जिसमें हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा.
यह विचारधारा की लड़ाई है- राहुल गांधी
इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं. हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे. यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी.
ममता बनर्जी क्या बोलीं?
वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है. हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगली बैठक शिमला में होगा. बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए.