Opposition Party Meet: मुंबई में होगी 'INDIA' की अगली बैठक, नाम को लेकर उठे विवाद पर संजय राउत का PM मोदी पर निशाना
Opposition Parties Meeting: कल बेंगलुरु में विपक्षी दलों की एक बैठक हुई थी. इस गठबंधन का नाम 'I.N.D.I.A' रखा गया है. इस नाम को लेकर उठ रहे विवाद पर संजय राउत ने जवाब दिया है.
![Opposition Party Meet: मुंबई में होगी 'INDIA' की अगली बैठक, नाम को लेकर उठे विवाद पर संजय राउत का PM मोदी पर निशाना Opposition Parties Meeting Uddhav Thackeray Sanjay Raut target PM Modi reply Controversy over INDIA name Opposition Party Meet: मुंबई में होगी 'INDIA' की अगली बैठक, नाम को लेकर उठे विवाद पर संजय राउत का PM मोदी पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/d8c6ce6dcb99eb59504fd64013c92beb1689746547274359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Meeting in Bengaluru: कल बेंगलरू में विपक्षी दलों की एक बैठक हुई. इसपर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा, इन सभी पार्टियों की जड़ें देश के कोने-कोने में हैं. जब हम बेंगलुरु, पटना में एक साथ आए तो पीएम मोदी को एनडीए की याद आई. इसके लिए पीएम मोदी को उनकी साथी पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए.
संजय राउत ने दिया ये जवाब
उद्धव ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राउत ने कहा, I.N.D.I.A नाम पर विवाद करने वाले देशभक्त लोग नहीं हैं. इंडिया नाम पर पार्टी नहीं है क्या, भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी भारत है. मोदी इंडिया का मतलब क्या था?... इस देश का हर नागरिक इंडिया है. जिस प्रकार की सरकार ये चल रहे हैं उसके खिलाफ I.N.D.I.A चुनाव लड़ेगा और जीतेगा... I.N.D.I.A की अगली बैठक मुंबई में है, हम 2 दिन में तारीख तय करेंगे.
क्या कुछ बोले संजय राउत?
उन्होंने कहा, अब आपको एनडीए की याद आई, आपको सहयोगियों की याद आई क्योंकि हम साथ आए. आपकी तानाशाही को परास्त किये बिना यह भारत अस्तित्व में नहीं रहेगा. इंडिया, हिंदुस्तान जीतेगा, तानाशाही हारेगी. सांसद संजय राउत ने कहा, भारत हमारा परिवार है. देश में जिस तरह से तानाशाही सरकार चल रही है, उसके खिलाफ भारत लड़ेगा और जीतेगा. आप भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जो लोग आपके साथ हैं उन पर भ्रष्टाचार का आरोप है. जब भारत एक हुआ तो एनडीए की याद आई.
इस बीच कल बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में महाराष्ट्र से शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी शिरकत की थी और पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की 'परिवार' को लेकर आलोचना का जवाब दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)