Opposition Meeting in Bengaluru: कुछ लोग सोचते हैं कि हम अपनी पार्टी, अपने परिवार को बचाने आए हैं. यह देश हमारे लिए परिवार है. हम देश को बचाने आए हैं, शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा. आज बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे बोल रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम मोदी) और बीजेपी विपक्षी दलों के गठबंधन की आलोचना कर रहे थे. आलोचना की गई कि विपक्षी दल अपने परिवार और पार्टी को बचाने आए हैं. उद्धव ठाकरे ने उस आलोचना का नाम लेते हुए जवाब दिया. 


क्या बोले उद्धव ठाकरे?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये देश को बचाने की लड़ाई है. हालांकि हमारी पार्टियां अलग-अलग हैं, फिर भी हम एक साथ आये हैं. अलग-अलग विचार रखना ही लोकतंत्र है. हालांकि हमारे विचार अलग-अलग हैं, फिर भी हम एक साथ आये हैं. उसके कुछ कारण हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि हम अपनी पार्टी, अपने परिवार को बचाने आए हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा, यह देश हमारे लिए एक परिवार है.. हम देश को बचाने आए हैं.


उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना
ठाकरे ने आगे कहा कि हम किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं. हम सत्तावादी प्रवृत्तियों के खिलाफ हैं, उनकी नीतियों के खिलाफ हैं. देश के नागरिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं. ठाकरे ने यह भी कहा कि हम देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आप चिंता न करें. उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि विपक्षी दलों के गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक की तारीख अगले कुछ दिनों में घोषित कर दी जायेगी. 


बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का भारतीय गठबंधन
बेंगलुरु में आज हुई विपक्ष की बैठक में 26 पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया इंडिया घोषित किया है. गठबंधन का नाम I- इंडियन N- नेशनल D डेवलपमेंट I- इनक्लूसिव A- एलायंस होगा. 


समन्वय समिति की होगी स्थापना 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी. अगली बैठक में समन्वय समिति की बैठक होगी. इस समिति में 11 सदस्य होंगे. उन्होंने कहा कि अगली बैठक में नामों पर फैसला लिया जायेगा. 


ये भी पढ़ें: NDA Meeting: 'भविष्य में एनडीए के साथ...', NCP में बगावत के बाद प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?