Opposition Party Meet: कहां होगी I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक? NCP लीडर सुप्रिया सुले ने दिया जवाब
Opposition Parties Meeting: इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक मुंबई में पूरी हुई, जिसके बाद नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जनता को संबोधित किया. इसी बीच सुप्रिया सुले ने बताया कि अगली बैठक कब होगी.
![Opposition Party Meet: कहां होगी I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक? NCP लीडर सुप्रिया सुले ने दिया जवाब Opposition Party Next meeting will be held in Delhi Says NCP Leader Supriya Sule Opposition Party Meet: कहां होगी I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक? NCP लीडर सुप्रिया सुले ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/3e7d2ab125772d7791dc5f8ff8eef9d61693569883853584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Parties Meeting: इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में एक सितंबर को पूरी हुई. इसके बाद यह सवाल भी खड़ा हुआ कि विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की अगली बैठक अब कहां होगी? इसपर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने जवाब दिया कि अगली बैठक दिल्ली में होने वाली है. वहीं, यह तारीखों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'आपको किस दिन चाहिए, हम उस दिन रख लेंगे.'
बैठक पूरी होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाहर आकर कहा कि दो दिन की मीटिंग अच्छी रही. सभी ने खुद से आगे बढ़कर जिम्मे उठाए. किसी ने सोशल मीडिया का काम संभालने की बात कही तो किसी ने मीडिया की जिम्मेदारी ली. इसके अलावा, कई नेताओं ने सीट शेयरिंग का जिम्मा लिया और कई कैंपेन डिजाइनिंग के लिए आगे बढ़े. अरविंद केजरीवाल का दावा है कि आगामी समय में सब भारतीय एक साथ आएंगे और मोदी सरकार को गिराने का काम करेंगे.
शरद पवार ने किया ये वादा
इसके अलावा, शरद पवार ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं ने 'घमंडिया' शब्द का इस्तेमाल किया. इससे साबित होता है कि 'घमंडिया' कौन है. शरद पवार ने कहा कि बीजेपी वालों को पसंद नहीं कि लोग एकसाथ आएं. उन्होंने कहा कि वो वादा करते हैं कि गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कही ये बात
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सारे नेता इस एजेंडा से मुंबई आए हैं कि केंद्र से मोदी सरकार को हटाना चाहते हैं. देवेंद्र फडणवीस का दावा है कि ऐसा करने की कोशिश इसलिए की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार ने परिवारवादी पार्टियों की दुकानों पर ताला लगाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: One Nation One Election पर सामने आई देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया बोले- 'इससे बर्बाद नहीं होगा पैसा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)