Mumbai: मुंबई ट्रैफिक पुलिस की एक ट्विटर यूजर को दी गई प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. दरअसल  Mumbai Matterz नाम के एक ट्विटर यूजर ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए एक स्कूटी सवार की फोटो शेयर की. इस फोटो में स्कूटी सवार सड़क सड़क के किनारे पार्किंग में स्कूटी पर बैठकर अपने बच्चे के साथ सेल्फी ले रहा है. ट्विटर यूजर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'न तो इस युवक ने हेलमेट पहन रखा है और न ही यह अन्य वाहनों को जगह दे रहा है.'


आजकल कोई मुंंबई पुलिस का सम्मान नहीं करता


ट्वीट में आगे लिखा है कि यह आदमी कानून का मजाक उड़ा रहा है और व्यंगात्मक तरीके से लोगों को पुलिस बुलाने के लिए कह रहा है. यूजर ने आगे लिखा- कानून का ऐसा मजाक...@sanjayp_1सर...आजकल न तो कोई डरता है और न ही @mumbaipolice @MTPHhereToHelp का सम्मान करता है. बिना हेलमेट के यह स्कूटी सवार MH01DC4597 TH माहिम में गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था और इसने रास्ता देने से भी इंकार कर दिया  और हंसने लगा और सेल्फी लेने लगा...कह रहा था कि बुलाओ पुलिस को.


मुंबई पुलिस ने दिया जवाब
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि व्यक्ति का जल्द चालान किया जाएगा. ट्रैफिक पुसिस ने आगे लिखा- '@मुंबईमैटरज अब इन्होंने बुलाया है तो जाना ही होगा...  मौका भी है … कानून भी! हमारा चालान जल्द ही उनसे मुलाकात करेगा.'


पुलिक के जवाब पर लोगों ने किये मिले-जुले कमेंट


हालांकि कुछ लोगों ने पुलिस के इस जवाब पर हैरानी व्यक्त की. जबकि कुछ लोगों ने पुलिस का समर्थन भी किया. एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा- सर अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेना दंडनीय अपराध नहीं है. स्कूटी की हेडलाइट जल रही है लेकिन इंजन बंद है. वह गाड़ी चला नहीं रहा. कृपया किसी की खुशियों में दखल न दें. यूजर ने आगे लिखा कि व्यक्ति पर जो कार्रवाई हो उसकी रिपोर्ट जरूर पोस्ट करें.


 






वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह गाड़ी को चलाता हुआ नहीं दिख रहा है. उसकी स्कूटी जहां खड़ी है वहां कई और गाड़ियां भी खड़ी हुई हैं. एक अन्य यूजर ने पुलिस पर व्यंग करते हुए कहा खड़ी हुई बाइक पर सेल्फी लेने पर चालान...बढ़िया...लेकिन सड़क जाम करने वाले फेरी वालों पर कोई एक्शन नहीं. बहुत अच्छा. इस फोटो पर आपकी क्या राह है? बताएं.


 यह भी पढ़ें:


एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बावजूद महाराष्ट्र में सबसे महंगा है तेल का दाम, डीलरों को हो रहा भारी घाटा


Rudraprayag: साइकिल से बाबा केदार की यात्रा कर रहे महाराष्ट्र के शिवाजी, 12 हजार किलोमीटर की कर चुके हैं यात्रा