Palghar Bus Accident: महाराष्ट्र के पालघर में बस नहीं मोड़ पाया ड्राइवर, खाई में गिरने से 15 घायल
Palghar Bus Accident: पालघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में बस का चालक भी शामिल हैं और उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चालक का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा और बाद में कार्रवाई की जाएगी.
Bus Accident in Palghar: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले के वाघोबा खिंड में शुक्रवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे (Mumbai-Ahmedabad Highway) पर एक बस के 25 फुट गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon) जिले के भुसावल से पालघर के बोईसर जा रही थी.
अधिकारी ने बताया कि बस लगभग 25 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे चालक सहित 15 लोग घायल हो गए, उनमें से पांच को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल और पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ राहगीरों की मदद से घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के मुताबिक बस में सफर कर रहे यात्रियों में से एक ने आरोप लगाया है कि चालक शराब के नशे में था और उसने तेज गति के साथ लापरवाही से वाहन को चलाया.
बस को मोड़ नहीं सका ड्राइवर
उन्होंने कहा कि यात्रियों ने बस के परिचालक से चालक को बदलने के लिए भी आग्रह किया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया और यह दुर्घटना हुई. यात्री ने बताया कि चालक एक गहरे मोड़ पर बस को मोड़ने में विफल रहा, जिससे बस पलट गई और खाई में जा गिरी. वहीं पालघर थाने के एक अधिकारी ने बताया है कि घायलों में बस का चालक भी शामिल हैं और उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चालक का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा और बाद में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra: पहला गांव जहां विधवा प्रथा पर लगा बैन, पहले बुजुर्गों ने किया था विरोध बाद में माने