Palghar: कार के बोनट पर पुलिस कांस्टेबल को लेकर 1 KM तक घूमता रहा ड्राइवर, वीडियो हुआ वायरल
पालघर में एक कार चालक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को गाड़ी के बोनट पर लेकर 1 किमी तक घूमता रहा. आरोपी ड्राइवर ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा था और कांस्टेबल के रोकने पर उसने उसे टक्कर मार दी.
Traffic Police On Car Bonnet: महाराष्ट्र के पालघर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल महाराष्ट्र के पालघर से एक वीडियो सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को गाड़ी के बोनट पर लेकर घूम रहा है. बता दें कि ड्राइवर 1 किलोमीटर तक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को लेकर ऐसे ही घूमता रहा.
मामले के सामने आने के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर के पास वैध लाइसेंस नहीं था और वह कार्रवाई से बचने के लिए भाग रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है.
आरोपी ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल, मारी कांस्टेबल को टक्कर
दरअसल पालघर के वसई इलाके में सोमवार को एक कार चालक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने की कोशिश की जिसका बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल उसे रोकने के लिए कार के सामने आ गया. कांस्टेबल ने कार चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी. इससे कांस्टेबल घायल होकर कार की बोनट पर गिर गया. इसके बावजूद आरोपी ने कार नहीं रोकी और ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को बोनट पर लेकर ही एक किलोमीटर तक घुमाता रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामले का वीडियो
आरोपी कार चालक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांस्टेबल कार की बोनट पर दिखाई दे रहा है. खबरों की मानें तो आरोपी कार चालक की उम्र केवल 19 साल है और उसके पास वैध लाइसेंस नहीं था. इसलिए जब उसने ट्रैफिक पुलिस को देखा तो कार्रवाई से बचने के लिए सिग्नल तोड़ दिया और तभी ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल कार के सामने आ गया. अब आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: किसका वैलेंटाइन...किसका ब्रेकअप? ठाकरे या शिंदे...शिवसेना किसकी? आज सुनवाई