Maharashtra News: अदालत ने हत्यारोपी पति-पत्नी को पुलिस हिरासत में भेजा, दोनों बच्चों को साथ रखने की दी इजाजत
Palghar Murder: महाराष्ट्र की एक अदालत ने हत्यारोपी दंपति को 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी ने प्रेमिका की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने आरोपी पर रेप का मामला दर्ज कराया था.
![Maharashtra News: अदालत ने हत्यारोपी पति-पत्नी को पुलिस हिरासत में भेजा, दोनों बच्चों को साथ रखने की दी इजाजत Palghar Court sent Husband Wife Murder Accused Police custody allowed to keep both Children together in Jail Maharashtra News: अदालत ने हत्यारोपी पति-पत्नी को पुलिस हिरासत में भेजा, दोनों बच्चों को साथ रखने की दी इजाजत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/cdd76a0de30c16cd62cc2ef7e7e284a51694846533729125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Palghar Murder Accused: महाराष्ट्र में पालघर की एक अदालत ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' की हत्या करने के आरोप में शनिवार (15 सितंबर) को एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. अदालत ने उनके दोनों बच्चों को कुछ व्यवस्था होने तक उनके साथ ही रखने का आदेश दिया है. नायगांव पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनोहर मिश्रा ने महिला की इसलिए हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी थी और मामला वापस नहीं लेना चाहती थी.
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मनोहर मिश्रा की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है और उसे भी 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उनके दोनों बच्चे भी तब तक हवालात में रहेंगे, जब तक कि यह फैसला नहीं कर लिया जाता कि उन्हें किसके पास भेजा जाए. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के एक रिश्तेदार ने 14 अगस्त को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गयी.
मां-बाप के साथ बच्चों को रखा जायेगा हवालात में
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका है कि हत्या नौ से 12 अगस्त के बीच की गयी और मनोहर मिश्रा को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, 'अदालत के आदेश के अनुसार आरोपी के बच्चों, पांच साल का लड़का और डेढ़ साल की लड़की को उनके साथ हवालात में रखा जाएगा. हमने परिजनों से संपर्क किया, लेकिन दोनों बच्चों की देखभाल करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया.'
'बच्चे का मामला भेजेंगे देखभाल समिति के पास'
हत्यारोपी पति और पत्नी के बच्चों की देखभाग को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारी ने कहा, 'डेढ़ साल की बच्ची को निश्चित रूप से मां से अलग नहीं किया जा सकता, जबकि हम पांच साल के लड़के का मामला बाल देखभाल समिति के पास भेजेंगे और उसके निर्देशों के अनुसार काम करेंगे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)