Palghar Police: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में एक गिरोह द्वारा चुराए गए मवेशियों को कथित तौर पर ले जा रहे वाहनों को रोकने के प्रयास में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, दो कथित मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन गाय और एक भैंस को उनके चंगुल से छुड़ाया गया है. अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक गश्ती दल ने दो वाहनों (इनोवा और स्कोर्पियो कार) और कई मोटरसाइकिलों को रोका, जो गुरूवार को तड़के करीब पांच बजे जिले में मनोर की ओर जा रहे थे.


कार सवार चोरों ने रफ्तार तेज कर भागने का किया प्रयास
अधिकारी के मुताबिक, इनोवा कार ने रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया. इसके बाद जब उपनिरीक्षक रवींद्र वानखेड़े (Sub Inspector Ravindra Wankhede) ने गाड़ी को रोकना चाहा तो कार उन्हें कुचलती हुई एक पुल की रेलिंग से जा टकराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी राकेश पाटिल (Rakesh Patil) ने अन्य वाहन को रोकने का प्रयास किया, जिसमें उनके हाथ में चोट आई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को चोट आने के बावजूद दल ने इनोवा, स्कोर्पियो और दो मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया.


दो को गिरफ्तार कर लिया गया
पालघर (देहात) के जिला पुलिस उपाधीक्षक बालासाहेब पाटिल (Balasaheb Patil) ने बताया कि चुराए गए मवेशियों को लाने-ले जाने में शामिल नौ लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पालघर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत हत्या के प्रयास सहित दो मामले दर्ज किए हैं. बता दें, महाराष्ट्र के पालघर में 


ये भी पढ़ें: Bombay High Court: MNS अध्यक्ष राज ठाकरे को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2010 में इन मामलों में दर्ज हुई प्राथमिकी रद्द