Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. यहां ट्रेन दुर्घटना में एक शख्स की मौत के बाद एक परिवार ने उसे अपने घर के सदस्य के रूप में पहचान कर उसे दफना दिया. इसके बाद मृतक के दोस्त ने धोखे से उसे फोन लगा दिया. इस दौरान जिसे मृत मानकर दफनाया गया था. उस शख्स ने फोन उठा लिया. इसके बाद उसने अपने दोस्त से कहा हैलो मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं. इतना सुनना था कि हंगामा मच गया.
दोस्त से बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस के मुताबिक, घर से पिछले दो महीने से लापता ऑटो रिक्शा चालक रफीक शेख रविवार को एक आश्रय गृह में ठहरा हुआ था. इसी दौरान उसके एक दोस्त ने उसे गलती से फोन कर दिया. लिहाजा, उसने अपने दोस्त के फोन का जवाब देते हुए बताया कि वह ठीक है. इतना सुनते ही उसके दोस्त के होश फाख्ता हो गए कि जिसे दफना कर आए हैं. आखिर वह कैसे जिंदा है. युवक की अपने दोस्त के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पत्नी ने की थी शव की पहचान
पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को बोईसर और पालघर स्टेशनों के बीच पटरी पार करते वक्त रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद पालघर के एक व्यक्ति ने जीआरपी से संपर्क किया और दावा किया कि मृतक उसका भाई रफीक शेख है, जो दो महीने पहले लापता हो गया था. उसने बताया कि उनके परिवार ने बाकायदा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद पालघर जीआरपी ने 'मृत' व्यक्ति की पत्नी से संपर्क किया. हालांकि, वह उस वक्त केरल में थी. अधिकारी ने बताया कि बुलाने पर वह केरल से पालघर आई और शव की शिनाख्त भी की. इसके बाद जीआरपी ने शव को परिवार को सौंप दिया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने दो दिन पहले शव को रफीक शेख का शव मानकर दफना दिया था.
मृतक के परिवार का पता लगाने में जुटी पुलिस
अब मामले में नया खुलासा होने पर पुलिस ने शेख के जिंदा होने की खबर उसके परिवार को दे दी है. इसके साथ ही पुलिस अज्ञात मृत व्यक्ति (जिसे दफनाया गया) के परिजनों का पता लगाने में जुट गई है.