Palghar Blast in Factory: महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर-तारापुर इलाके में एक फैक्ट्री में शनिवार (17 फरवरी) को जोरदार धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक बोइसर तारापुर एमआईडीसी में मोल्टास फैक्ट्री में करीब बारह बजे भयानक विस्फोट की आवाज सुनाई दी. धमाके के बाद दो फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद आग की लपटें और धुआं काफी दूर तक फैल गया है. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं.


धमाका इतना भयावह था कि पूरा इलाका दहल गया. आग लगने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. फैक्ट्री के आसपास के लोग भी भागते देखे गए. इलाके के नागरिकों में डर का माहौल बन गया है. 


फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी


बोइसर तारापुर एमआईडीसी में मोल्टास फैक्ट्री में आग से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि फैक्ट्री को इससे भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक विस्फोट हुआ और देखते ही देखते फैक्ट्री में आग लग गई. चारों तरफ आग की लपटें और धुआं फैल गया. अफरातफरी के माहौल में कर्मचारी किसी तरह से फैक्ट्री से बाहर निकल पाए.