Maharashtra: पालघर में 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' की तर्ज पर ठगी, 25 महिलाओं को शिकार बनाने वाले को पुलिस ने दबोचा
Palghar Fraud Case: पालघर की नालासोपारा पुलिस ने महिलाओं के साथ धोखधड़ी करने का एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा किया है. आरोपी महिलाओं से फिल्मी अंदाज में ठगी कर फरार हो जाता था.
Maharashtra Palghar Fraud Case: महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक व्यक्ति ने "लेडीज वर्सेज रिकी बहल" फिल्म के कैरेक्टर को रियल लाइफ में चरितार्थ कर दिया. इस फिल्म में हीरो महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता है और फिर महिलाओं से पैसों की ठगी कर फरार हो जाता है. अब बात करते हैं नालासोपारा लाखोबा लोखंडे के घटना की, इस मामले में आरोपी मैचमेकिंग साइट पर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती करता था, यहां वह पीड़ित महिलाओं से बातचीत कर उनको अपने झांसे में लेकर पैसों की ठगी करता था.
6 बार जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी ने इस तरह कुल 25 महिलाओं से शादी कर उनसे आर्थिक सहायता लेकर फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फिरोज नियाज शेख (43) कई बार जेल भी जा चुका है. आरोपी ने इस दौरान महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की.
सूचना के मुताबिक, आरोपी फिरोज नियाज शेख 6 बार जेल की हवा खा चुका है, इसके बावजूद उसने महिलाओं के साथ धोखधड़ी की वारदात को अंजाम देना नहीं छोड़ा. आरोपी ने साल 2015 में पुणे की चार महिलाओं से शादी किया था. बीते साल 2023 में वह 6 बार जेल जा चुका है, इसके बावजूद उसने ठगी काम जारी रखा और अब तक 25 महिलाओं से शादी कर चुका है.
नालासोपारा के महिला से 6.50 लाख की ठीग
ऑनलाइन मैचमेकिंग वेबसाइट के जरिये फिरोज की मुलाकात नालासोपारा की रहने वाली एक महिला से हुई. आरोपी ने उसे झांसे में लेकर शादी कर ली. बाद में उसने महिला कार खरीदने और लैपटॉप खरीदने के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़िता को जब अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई पता या फोन नंबर न होने की वजह से पुलिस आरोपी तक पहुंच नहीं पा रही थी.
पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा
इसलिए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसी की तरह जाल बिछाया. पुलिस ने मैचमेकिंग साइट पर एक फेक महिला की आईडी प्रोफाइल बनाई और आरोपी को मिलने के लिए बुलाया. पुलिस को इसी दौरान आरोपी फिरोज के कल्याण में होने की जानकारी मिली. इसके बाद नालासोपारा पुलिस एक्टिव हो गई और उसको गिरफ्तार कर लिया. फिरोज के पास से पुलिस ने 3 लाख 21 हजार 490 रुपये बरामद किया है.
इसके अलावा कई महिलाओं के एटीएम कार्ड, चेक बुक, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 6 मोबाइल, 1 लैपटॉप और कीमती सोने चांदी के जेवर भी आरोपी के पास मिले हैं. आरोपी के पास से बरामदा चीजों से पुलिस अंदाजा लगा रही है कि उसने 25 से ज्यादा महिलाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
कई पीड़िताओं ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में आरोपी फिरोज नियाज शेख के ठगी का शिकार कई महिलाओं ने लोकलाज और बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. हालांकि, नालासोपारा की पीड़िता महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है, पुलिस आरोपी से पूछातछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में IAS कोचिंग हादसे पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'अब ये AAP सरकार...'