Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में मां की तेरहवीं के लिए कान की बाली देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पेल्हार पुलिस थाने के निरीक्षक महेंद्र शेलार ने कहा कि आरोपी व्यक्ति की मां की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी और उसने अंतिम संस्कार करने के लिए अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे. इसके बाद जब पत्नी ने कान की बाली देने से मना किया तो उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले का है, जहां पर आरोपी की मां की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए उसने अपनी पत्नी के सारे गहने गिरवी रख दिए थे. इसके बाद जब उसकी मां की तेरहवीं आई तो उसने दोबारा पत्नी से कान की बाली मांगी, लेकिन महिला ने बाली देने से इंकार कर दिया. गुस्साए पति ने बाली देने से मना करने दिया तो उसने पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस थाने के निरीक्षक महेंद्र शेलार ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी की मां की मौत हो गई थी और उसने पत्नी के सारे गहने गिरवी रख दिए थे. इसके बाद फिर व्यक्ति ने 13वें दिन की रस्मों के लिए अपनी पत्नी को कान की बालियां देने को कहा, जो उसके पास मौजूद आखिरी आभूषण था. पत्नी के इनकार करने पर व्यक्ति ने शनिवार को उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और घर से फरार हो गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर से शव की दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों को इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने कहा कि दंपति के 14 वर्षीय बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra: सावरकर पर टिप्पणी को लेकर संजय राउत बोले- राहुल गांधी के बयान ने फेर दिया पानी....