Palghar Perfume Blast: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक फ्लैट में परफ्यूम की बोतल में उस वक्त ब्लास्ट हो गया जब, इस्तेमाल करने वाली तारीख (एक्सपायरी डेट) बदली जा रही थी. अधिकारी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को बताया कि इस हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं. 


उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात को मुंबई के बाहरी इलाके नाला सोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई. पुलिस ने पीड़ितों की पहचान महावीर वदार (41), सुनीता वदार (38), कुमार हर्षवर्धन वदार (नौ) और कुमारी हर्षदा वदार (14) के रूप में की है. 


पुलिस ने क्या कहा?


अधिकारी ने कहा, ''विस्फोट परफ्यूम की बोतलों पर, उनका इस्तेमाल करने वाली तारीख (एक्सपायरी डेट) को बदलने के प्रयास के दौरान हुआ. परफ्यूम बनाने में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है.'' 


उन्होंने कहा कि कुमार हर्षवर्धन का नाला सोपारा में लाइफ केयर अस्पताल में इलाज हो रहा है, जबकि अन्य का इलाज उसी इलाके के ऑस्कर अस्पताल में किया जा रहा है.


गैंगस्टर का जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, येरवडा पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड, फिर किया गिरफ्तार