Maharashtra News: पालघर में एक घर से करीब 10 लाख की चोरी, आरोपी ने यूट्यूब वीडियो देखकर दिया वारदात को अंजाम
Palghar News: पालघर में एक शख्स ने यूट्यूब वीडियो देखकर एक घर से करीब 10 लाख की चोरी कर डाली. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से माल बरामद कर लिया.
Robbery In Palghar And Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में पुलिस ने एक घर में सेंध लगाकर 9.75 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सहायक पुलिस आयुक्त, जोन II, पंकज शिरसात ने बताया कि आरोपी, जिसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, को जाहिर तौर पर एक यूट्यूब वीडियो से घर में चोरी की जानकारी मिली थी.
यूट्यूब वीडियो देखकर की चोरी
अधिकारी ने बताया कि आरोपी दिलशाद फैयाज शेख ने पांच जून को अचोले थाना क्षेत्र के एक घर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की और 9.75 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चुरा लिया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं सहित विभिन्न सुरागों के आधार पर पुलिस टीमों को गुजरात और उत्तर प्रदेश भेजा गया था. अधिकारी ने कहा कि आरोपी को 11 जून को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया था और उसके पास से चोरी की गई नकदी और आभूषण बरामद किए गए थे. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे घर में चोरी के बारे में एक यूट्यूब वीडियो से पता चला है.
साउथ मुंबई में भी चोरी का मामला
इधर मुंबई पुलिस ने बताया कि दक्षिण मुंबई में किराए के परिसर से चार करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण कथित तौर पर चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान प्रकाश सोनू भुवद (41) के रूप में हुई है, जो एक सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता है, उसका बेटा प्रवीण (25) और यासीक दिनेश परमार (32). एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "छह किलोग्राम चोरी के गहनों में से दो किलोग्राम आभूषण उनके कब्जे से बरामद किए गए."