Palghar Accident News: पालघर जिले के विरार इलाके में स्थित पद्मावती नगर, ऋषभ टावर में रहने वाली बुजुर्ग महिला का शव दो दिनों तक पेड़ के नीचे दबा मिला. विरार इलाके में तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से 70 साल की महिला की मौत हो गई है. इस महिला का नाम मंजुला झा है. खास बात यह है कि यह महिला दो दिन से लापता थी. 


शुक्रवार की सुबह उसकी तलाश के दौरान उसका शव इमली के पेड़ के नीचे दबा हुआ मिला. दिलचस्प बात यह है कि दो दिन तक इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंजुला झा (70) नामक महिला 12 दिन पहले विरार पश्चिम के पद्मावती नगर स्थित ऋषभ टावर में अपने बेटे के साथ रहने आई थी. वह रोज सुबह अपने पोते को स्कूल छोड़कर मंदिर जाती थी. वह मंदिर में फूल ले जाने के लिए आसपास के क्षेत्र से फूल तोड़ती थी. बुधवार 19 जून को वह रोजाना की तरह अपने पोते को छोड़ने के लिए बाहर गई थी.


इसके बाद वह घर नहीं लौटी तो लापता की शिकायत नजदीकी अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में की गई. जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी तो पता चला कि मंजुला मंदिर में भगवान को फूल चढ़ाने के लिए बोलिंज से फूल ला रही थी.


पुलिस ने बोलिंज क्षेत्र में इलाके की तलाशी ली तो एक बड़ा इमली का पेड़ गिरा हुआ नजर आया. वहां तलाश करने पर काफी दुर्गंध आई, जिसके कारण संदेह पर पेड़ को हटाया गया तो मंजुला झा का शव मिला. बुधवार की सुबह झमाझम बारिश हुई तो मंजुला झा अपनी सुरक्षा के लिए पेड़ के नीचे गई होंगी और वही पेड़ गिर गया होगा और हादसा हो गया. ऐसा पुलिस ने कहा है.


बुधवार की सुबह तेज बारिश बारिश के कारण पेड़ गिर गया. हैरानी के बात यह है कि स्थानीय निवासियों की शिकायत पर वसई विरार शहर महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम ने पेड़ काटकर सड़क के बगल में रख दिया, लेकिन उन्हें महिला का शव नहीं दिखाई दिया.


वसई विरार अग्निशमन विभाग के प्रमुख दिलीप पालव ने कहा की एनडीआरएफ की मदद से पेड़ हटाने का काम शुरू किया, लेकिन पेड़ की शाखाएं बड़ी होने के कारण महिला नजर नहीं आई.


ये भी पढ़ें: 'अगर शरद पवार ने ऐसा बयान दिया...', कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सीट बंटवारे का जिक्र कही ये बात