Maharashtra Farmers Panchnama: सिल्लोड-सोइगांव तालुका में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. वित्त और अल्पसंख्यक विकास मंत्री अब्दुल सत्तार ने अधिकारियों को नुकसान का पंचनामा बनाकर नुकसान की रिपोर्ट तुरंत सरकार को सौंपने का निर्देश दिया. साथ ही पंचनामा बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी नुकसान प्रभावित किसान पंचनामा से वंचित न रहे. पंचनामा करते समय कहीं भी कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. अब्दुल सत्तार ने निर्देश दिए हैं कि उन्हें यह याद रखना चाहिए कि वह एक किसान हैं, न कि यह कि वह किस जाति, धर्म, पार्टी से हैं.


अब्दुल सत्तार ने दिए ये निर्देश
पिछले दो-तीन दिनों से तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश के कारण सिल्लोड-सोईगांव निर्वाचन क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. गुरुवार को अब्दुल सत्तार ने छत्रपति संभाजीनगर जिले के सिल्लोड-सोईगांव तालुका के विभिन्न गांवों में नुकसान का निरीक्षण किया. साथ ही खेत के मेड़ पर जाकर नुकसान का जायजा लिया. इस मौके पर अब्दुल सत्तार ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. 


किसानों के लिए कही ये बात 
बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे अब्दुल सत्तार ने किसानों से बातचीत की. क्षतिग्रस्त किसान धैर्य रखें, सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है. अब्दुल सत्तार ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे नुकसान का पंचनामा पूरा होते ही जल्द निर्णय लेंगे. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री शिंदे क्षति के लिए तत्काल राहत के संबंध में निर्णय लेंगे. 


नियमानुसार मिलेगा मुआवजा 
इस मौके पर बोलते हुए अब्दुला सत्तार ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में हुई बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का पंचनामा बनाकर अगले 48 घंटे के भीतर नुकसान की रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे. साथ ही सरकार ने एनडीआरएफ के मापदंड के मुताबिक नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है. साथ ही सत्तार ने कहा है कि अब दो हेक्टेयर की जगह तीन हेक्टेयर तक मुआवजा दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Mumbai News: भतीजी से रेप करने वाले चाचा को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, कहा- 'दोषी नरमी का हकदार नहीं'