Pandavakda Dam : बहुत जल्द देश में मॉनसून (Monsoon) दस्तक देने वाला हैं. ऐसे में भारी संख्या में पर्यटक खारघर पांडवकड़ा डैम घूमने जाते हैं लेकिन इस बार मॉनसून में डैम में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. ये फैसला मॉनसून में होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया गया है. दरअसल पिछले कई सालों में मॉनसून के दौरान डैम के तेज बहाव में कई लोगों की बह जाने से मौत हो गई थी. इसलिए वन विभाग जून से सितंबर तक पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
दुर्घटनाओं को देखते हुए डैम किया गया बंद
पनवेल रेंज के एक वन विभाग अधिकारी की मानें तो इस साल मॉनसून में पांडवकड़ा डैम पर्यटकों के लिए बंद रहने वाला है. क्योंकि पिछले साल जून में रोक लगाए जाने के बावजूद एक 21 साल का गोवंडी निवासी युवक डैम में चला गया और उसकी गहरे पानी में गिरने से मौत हो गई थी. इसके कारण पिछले साल खारघर पुलिस ने परिसर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी थी. वन विभाग ने पर्यटकों के यहां आने पर रोक लगाई थी.
Kolhapur Religious Place: कोल्हापुर के वो खास धार्मिक स्थल, जहां हर दर्शन करने से मिलेगा मन का सुकून
पर्यटकों को दी जानी चाहिए सुरक्षा
दरअसल पांडवकडा डैम में जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं बना है. डैम तक जाने के लिए पर्यटकों को पहाड़ियों से चढ़कर जाना पड़ता है. जोकि काफी मुश्किल भरा रास्ता है. इसलिए लोग यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं. खारघर निवासी जसपाल सिंह नेवल का कहना है कि, कुछ सुरक्षा नियमों और प्रतिबंधों के साथ मॉनसून में पर्यटकों को डैम परिसर में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. जिससे लोग यहां के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सके. इसके साथ ही क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए.