विधानसभा चुनाव में किसे कहां से मिलेगा टिकट? पंकजा मुंडे बोलीं, 'लोकसभा चुनाव में...'
Pankaja Munde News: पंकजा मुंडे ने विधान पार्षद बनने के बाद पहली बार बीड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की.
Maharashtra News: पार्टियां राज्य में विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. राज्य में एकतरफ मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमाता नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. विधान पार्षद पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने कहा कि किसे किस विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलेगा और किस पार्टी से, यह हर पार्टी की कोर कमेटी के बाद पता चलेगा. विधान परिषद चुनाव के लिए शपथ लेने के बाद पंकजा मुंडे आज पहली बार बीड में हैं.
इस बीच जब राज्य में मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमा रहा है तो उन्होंने मनोज जरांगे की आलोचना का जवाब देते हुए कहा है कि उनके पांच साल तक पालकमंत्री रहने के दौरान एक भी गलत घटना नहीं हुई. मनोज जारांगे ने कहा था कि पंकजा और धनंजय मुंडे बीड को आतंकित कर रहे हैं. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव में लोगों ने मुझे 6 लाख 75 हजार वोट दिए. एक बार झूठ बोलकर और अफवाह फैलाकर जीत हासिल करना संभव था, लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होगा.''
पंकजा ने की कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील
इस मौके पर पंकजा मुंडे ने अपने समर्थकों से अपील की कि अहंकार और पद के झगड़ों को छोड़ एक हो जाओ. एक साल साथ बिताएं. बीड जिले ने इतिहास रच दिया है. मुझे भी आपका वादा चाहिए. आप एकजुट रहने का वादा करें. क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके प्रति सचेत रहें.
वंचितों के लिए कार्यक्रम करना स्वागत योग्य - पंकजा
2019 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव हारने के बाद पंकजा मुंडे विधान परिषद में विधायक बन गई हैं. इस बीच कल विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेने के बाद बीड आईं. पंकजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह मेरा पहला दौरा है. अगर कोई वंचितों की आवाज के लिए कार्यक्रम चला रहा है और लोग उसमें हिस्सा ले रहे हैं तो यह स्वागत योग्य बात है. पंकजा मुंडे ने कहा कि वह राज्य में वंचितों के लिए काम करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने ओबीसी यात्रा के लिए लक्ष्मण हक समेत प्रकाश अंबेडकर को भी शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढे़ं- रिक्शा चालक से विवाद हुआ, अचानक जमीन पर गिरे, उद्धव गुट के नेता के बेटे की हार्ट अटैक से मौत