(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पंकजा मुंडे की हार के बाद समर्थक कर रहे खुदकुशी? पीड़ित परिवारों से मिलकर भावुक हुईं BJP नेता
Pankaja Munde News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे शरद पवार गुट के बजरंग सोनवणे से 6 हजार वोटों से हार गई थीं.
Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र के बीड जिले में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की खुदकुशी का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. बीड जिले में बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पंकजा मुंडे को हार का सामना करना पड़ा. अब तक चार लोगों ने खुदकुशी की है. बीजेपी की पंकजा मुंडे ने एनसीपी (SP) गुट के बजरंग सोनवणे के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
लोकसभा चुनाव में कांटे की लड़ाई में पंकजा मुंडे शरद गुट के बजरंग सोनवणे से 6 हजार वोटों से हार गईं. उनकी हार से उनके समर्थकों को झटका लगा. एक के बाद एक 4 लोगों के आत्महत्या के बाद पंकजा मुंडे ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि समर्थक आत्महत्या करना छोड़ें नहीं तो वो राजनीति छोड़ देंगी.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि बीड में 3 लोगों ने तो वहीं लातूर में एक समर्थक ने खुदकुशी की. रविवार (16 जून) को पंकजा मुंडे एक मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर निकली ही थीं कि ख़बर मिली कि गणेश बड़े नाम के एक व्यक्ति (पंकजा मुंडे समर्थक) ने शिरूर कसार में खेत मे जाकर फांसी लगा ली. इससे पहले 7 जून को लातूर के रहने वाले सचिन मुंडे ने आत्महत्या की थी. 9 जून को पांडुरंग सोनवणे ने बीड के अम्बाजोगई में सुसाइड नोट लिख जीवनलीला समाप्त की थी.
वहीं, 10 जून को पोपट वायभसे ने बीड के आष्टी गांव में जान दे दी थी. इन्हीं तीनों मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए पंकजा मुंडे पहुंची थीं. पंकजा मुंडे इन दिनों बीड़ में अलग-अलग गांव- कस्बों में घूमकर अपने मतदाताओं को आभार प्रकट कर रही हैं. खुदकुशी करने वाले एक समर्थक के परिवार का दुःख देखकर पंकजा मुंडे फूट फूट कर रोने लगीं.
पंकजा मुंडे ने अपने समर्थकों से क्या अपील की?
इससे पंकजा मुंडे को झटका लगा और उन्होंने एक वीडियो जारी करके समर्थकों से अपील की है कि कोई भी अपनी जान न दे. वीडियो जारी करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा, ''स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे हो या मैं खुद, हमने कभी भी राजनीति के लिए लोगों और अपने समाज का इस्तेमाल नहीं किया है. लोगों के खुदकुशी करने ने मुझे झटका लगा है. राजनीति में हार जीत लगी रहती है. मेरी सभी से अपील है कि कोई भी खुदकुशी न करें. हम मिलकर फिर से मेहनत करेंगे और अगला चुनाव बहुमत से जीतेंगे.''
अंबाजोगाई तालुक्यातील डिघोळअंबा येथील स्व. पांडुरंग सोनवणे यांच्या कुटुंबियांची भेट घेतली. त्यांना धीर देऊन संवाद साधला.
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) June 17, 2024
स्व. पांडुरंग यांच्या कुटुंबाची जवाबदारी स्वीकारली आहे. पांडुरंगच्या संपूर्ण कुटुंबावर दुःखद प्रसंग ओढावला आहे, त्यांचं हे दुःख माझ्यासाठी वेदनादायी आहे. काय… pic.twitter.com/kZeFXzLdKa
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA की संभावित सीट शेयरिंग, इस पार्टी को मिलेंगी सबसे ज्यादा सीटें?