'अगर मैं लोकसभा चुनाव जीत जाती तो...' हार के बाद पंकजा मुंडे का चौंकाने वाला बयान
Pankaja Munde News: इस बार लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे बीड लोकसभा सीट से एनसीपी शरद पवार गुट के बजरंग सोनवणे से 6553 मतों के मामूली अंतर से हार गईं थी. वहीं अब उन्होंने इस पर बयान दिया है.
Maharashtra News: लोकसभा चुनाव में इस बार महाराष्ट्र के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे. महाविकास अघाडी ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बीजेपी वाली महायुति के प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया. वहीं अब लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के करीब दो हफ्ते बाद बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने अपनी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पंकजा मुंडे ने कहा कि अगर वह हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव जीत जाती तो उन्हें 'हीरो' माना जाता, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आता. महाराष्ट्र के लातूर जिले में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उनके समर्थक उनके अनिश्चित भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
पंकजा मुंडे, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीड सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के बजरंग सोनवणे से 6,553 मतों के मामूली अंतर से हार गईं. बीजेपी नेता ने कहा, "मुझे 6.7 लाख वोट मिले। अगर मैं जीत जाती तो मुझे हीरो माना जाता, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आता.'
मुंडे ने कहा कि 2019 का चुनाव हारने के बाद उन्हें पांच साल के वनवास का सामना करना पड़ा और हालिया हार के बाद उनके समर्थक उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, "मैंने अपने लिए चुनाव नहीं लड़ा. जब तक पार्टी ने मेरी उम्मीदवारी घोषित नहीं की मुझे नहीं पता था कि मैं चुनाव लड़ूंगी." मुंडे ने कहा कि वह आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के बाद अपनी अगली रणनीति बनाएंगी.
गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हालांकि इस चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी को 400 पार के नारे से नुकसान हुआ. हालांकि महायुति की तरफ से कहा गया कि हम लोकसभा चुनाव में सीटों के नुकसान पर मंथन कर रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में नेतृत्व परिवर्तन पर BJP आलाकमान का बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव से पहले तस्वीर साफ