Pankaja Munde Property: कितनी अमीर हैं बीड से चुनाव लड़ रहीं BJP प्रत्याशी पंकजा मुंडे? पांच सालों में इतनी बढ़ी संपत्ति
Pankaja Munde Assets: बीड से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मुंडे कितनी अमीर हैं, उनके पास कितना सोना है इस बात का खुलासा उनके चुनावी हलफनामे में हुआ है.
Pankaja Munde Networth: लोकसभा चुनाव 2024 में बीड से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करते ही चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति से जुड़ी जानकारी सामने आई है.
कितनी अमीर हैं पंकजा मुंडे?
ABP माझा के अनुसार, पंकजा मुंडे ने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके पास कुल 46 करोड़ 11 लाख की संपत्ति है. पिछले पांच सालों में पंकजा मुंडे की संपत्ति 10 करोड़ 67 लाख रुपये बढ़ गई है. खास तौर पर पंकजा मुंडे और उनके पति चारुदत्त पालवे का संयुक्त कर्ज भी 9 करोड़ 94 लाख रुपये बढ़ गया है. इसकी जानकारी उन्होंने हलफनामे में दी है. पंकजा मुंडे के पति चारुदत्त पालवे ने डॉ. प्रीतम मुंडे से 65 लाख रुपये और यशश्री मुंडे से 35 लाख रुपये का कर्ज लिया है.
पंकजा मुंडे और उनके पति डॉ. चारुदत्त पालवे ने घोषणा की है कि उनके पास कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पंकजा मुंडे की अपनी उम्मीदवारी भरते समय जोड़े गए हलफनामे के अनुसार, पंकजा मुंडे के पास 6 करोड़ 17 लाख 58 हजार 708 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें विभिन्न बैंक जमा, विभिन्न कंपनियों के बॉड और बैंक शेयर और सोना शामिल है.
पंकजा मुंडे के पास 32 लाख 85 हजार कीमत का 450 ग्राम सोना और 3 लाख 28 हजार रुपये की 4 किलो चांदी है. साथ ही दो लाख तीस हजार के अन्य आभूषण भी हैं. पंकजा मुंडे के पति डॉक्टर चारुदत्त पालवे के पास 13 लाख रुपये कीमत का 200 ग्राम सोना और 1 लाख 38 हजार रुपये कीमत की दो किलो चांदी है. दिलचस्प बात यह है कि पंकजा मुंडे के पति चारुदत्त पालवे ने डॉ. प्रीतम मुंडे से 65 लाख रुपये और यशश्री मुंडे से 35 लाख रुपये का कर्ज लिया है.
यहां बता दें, पंकजा मुंडे ने कल शक्ति प्रदर्शन के बीच अपना नामांकन दाखिल किया था. बीड से पंकजा मुंडे का मुकाबला एनसीपी शरदचंद्र पवार (सपा) पार्टी उम्मीदवार बजरंग सोनवणे से होगा.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार गुट ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को लेकर की ये बड़ी घोषणा