Lok Sabha Election 2024: पंकजा मुंडे का बयान बयान, कहा- 'ये मेरा पहला लोकसभा चुनाव है लेकिन...'
Pankaja Munde News: बीड़ से टिकट मिलने के बाद पंकजा मुंडे ने कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं क्योंकि जो विकास के काम हमने किए हैं, उसको लेकर ही हम जनता के बीच में जाएंगे.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे को बीड़ से टिकट दिया है. बीड़ से टिकट मिलने के बाद पंकजा मुंडे ने चुनाव में जीत मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में जीत हासिल होगी और जनता उनका पूरा समर्थन करेगी.
पंकजा मुंडे ने कहा, "मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं.क्योंकि जो विकास के काम हमने किए हैं, उसको लेकर ही हम जनता में जाएंगे. ये मेरा पांचवां चुनाव है. लोकसभा चुनाव में पहली बार लड़ने जा रही हूं लेकिन लड़वाया है. मेरा 22 साल का राजनीतिक अनुभव है."
उन्होंने आगे कहा, "मेरे जो संबंध मैंने अपने पक्ष में और बाकी लोगों के साथ स्थापित किए हैं. मैंने कभी भी अपने काम में जाति, धर्म का भेद नहीं किया है. जनता के मन में मेरा जो स्थान है, उसके प्रति मुझे पूरा विश्वास है कि मैं बहुत ही सम्मानजनक जीत हासिल करूंगी."
#WATCH | Maharashtra: BJP leader Pankaja Gopinath Munde says, "I am completely confident about my victory... We will go among the people... With my 22 years of experience in politics and the relationships I have built with people, I am confident that I will achieve a very… pic.twitter.com/OOlfC9TRNk
— ANI (@ANI) March 21, 2024
बहन का टिकट काटकर पार्टी ने दिया टिकट
बता दें कि बीजेपी बीजेपी नेतृत्व ने बहन प्रीतम मुंडे का टिकट काटकर पंकजा मुंडे को टिकट दिया है. बहन का टिकट कटने के बाद पंकजा मुंडे ने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम डालकर पार्टी ने जो सम्मान दिया है इसके लिए वह आभारी हैं. बहन का टिकट कटने पर उन्होंने कहा कि उनकी बहन प्रीतम ने 10 साल बीड़ में बढ़िया काम किया. लेकिन उनका टिकट कटने पर थोड़ा दुख है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे वसंत मोरे? बोले- 'चींटी कितनी भी छोटी क्यों ना हो...'