Maharashtra MLC Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने विजयी पताका लहरा दिया है. पिछले 5 सालों से राजनीतिक संकट में रहीं पंकजा मुंडे का आखिरकार सियासी पुनर्वास हो गया है. करीब 10 साल बाद पंकजा मुंडे को जीत मिली है और यह मुंडे परिवार के लिए भावुक पल है. पंकजा मुंडे ने 26 वोट हासिल कर विधान परिषद चुनाव जीत लिया है.
इस चुनाव में बीजेपी ने 5 उम्मीदवार उतारे थे, बीजेपी के सभी पांचों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. हालांकि, बीजेपी की पंकजा मुंडे की जीत के बाद मुंडे के समर्थकों ने विधानमंडल हॉल में खुशी मनाई. ऐसे में देखा गया कि मुंडे परिवार भावुक हो गया.
विधानपरिषद चुनाव में जीत के बाद पंकजा मुंडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि लोग मेरी जीत का आनंद ले रहे हैं. पंकजा मुंडे ने कहा कि जहां भी मैं ज्यादा योगदान दे सकूंगी, वहां अच्छा काम करूंगी. लोगों के चेहरे देखकर खुशी होती है''.
पंकजा मुंडे की जीत से प्रीतम मुंडे हुईं भावुक
पंकजा मुंडे की जीत से मुंडे परिवार काफी खुश है. पूरा मुंडे परिवार विधानसभा क्षेत्र में एक साथ है. इस जीत के बाद पूर्व सांसद और पंकजा की बहन प्रीतम मुंडे ने कहा कि यह आज सबसे बड़ी खुशी है. इस दौरान प्रीतम मुंडे की आंखों में आंसू आ गए.
पंकजा मुंडे 2019 के विधानसभा चुनाव में अपने पिता और दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के गढ़ परली निर्वाचन क्षेत्र में हार गईं थीं. इस हार के बाद पूर्व मंत्री पकंजा मुंडे को जीत का जश्न मनाने के लिए 5 साल तक इंतजार करना पड़ा. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में पंकजा मुंडे ने परली सीट से धनंजय मुंडे को 24 हजार वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी.
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पंकजा मुंडे को टिकट दिया. हालांकि, मराठा आरक्षण का मुद्दा और बीड में सामाजिक असंतुलन उनकी हार का कारण बना. बीजेपी ने इस साल विधान परिषद चुनाव में पंकजा मुंडे को मौका दिया. बीजेपी ने 2024 विधान परिषद चुनाव के लिए 11 सीटों पर 5 नामों का ऐलान किया, जिसमें पंकजा मुंडे को मौका मिला और पंकजा मुंडे का राजनीतिक वनवास खत्म हो गया. नवंबर 2014 के बाद जुलाई 2024 में पंकजा मुंडे ने संसदीय राजनीति में परचम लहराया है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में अजित पवार को मिली खुशखबरी, क्या बोले NCP प्रमुख?