लॉरेंस बिश्नोई को 'दो टके' का अपराधी बताने वाले पप्पू यादव ने सलमान खान को किया फोन, क्या हुई बात?
Salman Khan News: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंश बिश्नोई को 'दो टके' का अपराधी बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर कानून इजाजत दे दे तो 24 घंटे में बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे.
![लॉरेंस बिश्नोई को 'दो टके' का अपराधी बताने वाले पप्पू यादव ने सलमान खान को किया फोन, क्या हुई बात? Pappu Yadav phone call to Actor Salman Khan in Mumbai amid Lawrence Bishnoi Gang Threats लॉरेंस बिश्नोई को 'दो टके' का अपराधी बताने वाले पप्पू यादव ने सलमान खान को किया फोन, क्या हुई बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/600ef0cbcbc594faa99f7a6b1b1cf1011729857793776957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pappu Yadav On Salman Khan: बिहार के पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई. सांसद ने खुद इसकी जानकारी दी. हालांकि उन्होंने फिल्म अभिनेता से फोन पर लंबी बातचीत की. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बीच पप्पू यादव उनसे मिलना चाहते थे.
सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मुंबई से लौट रहा हूं. शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना. उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं. अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया. हर परिस्थिति में मैं साथ हूं.''
मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2024
व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान
खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई।उन्हें भी
आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना!
उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं
अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता
बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं
पप्पू यादव ने लॉरेंस के नेटवर्क के खात्मे की कही थी बात
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के बीच पप्पू यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी सुर्खियों में आ गया था. इसमें उन्होंने लारेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी करार दिया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को हुई थी. इसी के बाद सांसद पप्पू यादव ने पोस्ट में कहा था कि अगर कानून इजाजत देता है तो वह 24 घंटे के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को खत्म कर देंगे.
पप्पू यादव ने लॉरेंस को बताया था दो टके का अपराधी?
पप्पू यादव ने लिखा था, ''यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.''
ये भी पढ़ें:
मानहानि मामले में उद्धव गुट के नेता संजय राउत को राहत, कोर्ट से मिली जमानत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)