Param Bir Singh Latest News: महाराष्ट्र की सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को बड़ी राहत दी है. परमबीर सिंह के खिलाफ सभी आरोपों को वापस ले लिया गया है. इसके साथ ही राज्य की सरकार ने दिसंबर 2021 में जारी निलंबन आदेशों को भी रद्द कर दिया और कहा कि सस्पेंसन के दौरान वो ड्यूटी पर थे. गौरतलब है कि परमबीर सिंह जबरन वसूली, भ्रष्टाचार और कदाचार के कई मामलों का सामना कर रहे थे. एंटीलिया बम मामले में कथित गड़बड़ी के चलते 17 मार्च 2021 को परमबीर सिंह को  मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा दिया गया था और उन्हें होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सीबीआई ने परमबीर सिंह के खिलाफ लगे इन आरोपों की जांच अपने हाथ में ले ली थी और पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज किए गए थे. मुंबई पुलिस ने ये मामले दर्ज किए थे.


कौन हैं परमबीर सिंह?


1988 बैच के अधिकारी परमबीर सिंह अपनी 32 साल की सेवा के दौरान मुंबई के कई जोन के डीसीपी भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुंबई में हाई प्रोफाइल माने जाने वाले वेस्टर्न रीजन के एडिशनल कमिश्नर का पद भी संभाल चुके हैं. परमबीर सिंह, चंद्रपुर जिला और भंडारा जिले के एसपी रह चुके हैं. परमबीर सिंह एटीएस में डिप्टी आईजी का पद भी संभाल चुके हैं. महाराष्ट्र के लॉ एंड ऑर्डर के एडिशनल DGP रह चुके है. मुंबई के नजदीक ठाणे जिले के पुलिस कमिश्नर रहते हुए परमबीर सिंह और उनकी टीम ने कई जाने-माने अपराध के खुलासे किए.


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी सस्पेंस बरकरार? अब उद्धव ठाकरे ने विधानसभा अध्यक्ष से कर दी बड़ी मांग


कब सुर्खियों में आए थे परमबीर सिंह?


परमबीर सिंह साल 2021 में तब चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख की तरफ से सचिन वाजे को कहा गया था कि वे 100 करोड़ रुपये हर महीने उगाही करे. अस्सिटेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिले विस्फोटक मामले में गिरफ्तार किया गया था.