Maharashtra Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी में अज्ञात व्यक्ति की ओर से संविधान का अपमान किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई. इस दौरान कई इलाकों से आगजनी की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अभी भी वीडियो की मदद से हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और न्यू मोंढा और नानलपेठ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा रही है.


फिलहाल परभणी में शांति बनी हुई है. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि जिनकी प्रॉपर्टी को डैमेज किया गया है अगर उनकी तरफ से शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो आगे चलकर और भी मामले दर्ज होंगे. बता दें बुधवार को बवाल के दौरान इंटरनेट बंद कर दिया गया था. साथ बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई थी.


क्यों भड़की हिंसा?
जानकारी के मुताबिक, परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति है. इस प्रतिमा के सामने संविधान की प्रति रखी हुई है. इस बीच मंगलवार (10 दिसंबर) की शाम को एक शख्स ने संविधान की प्रति को नुकसान पहुंचाया. इस बात की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी शख्स की पिटाई कर दी.


वहीं सूचना मिलते ही नया मोंढा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शख्स को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर आंदोलन शुरू कर दिया, जिसके बाद हिंसा बढ़ गई. ऐसे में शहर में धीरे-धीरे बवाल बढ़ता चला गया. इस दौरान लोगों ने आरोपियों की कड़ी सजा देने की मांग की. इस घटना के बाद से शहर में तनावपूर्ण माहौल बन गया.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों का फॉर्मूला तय! BJP को 20 तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार को मिलेंगे इतने विभाग