Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने सोमवार (24 मई) को मराठी भाषा में लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसका एक वीडियो खुद सांसद मोहोल में 'X' पर शेयर किया है. अपने शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर करते हुए, बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने अपनी मातृभाषा मराठी में शपथ ली.


महाराष्ट्र में बीजेपी ने लोकसभा में कुल 9 सीटें जीती थी. इसमें से एक सीट पुणे की भी है. कभी यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन इस साल के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने कांग्रेस उम्मीदवार रवीन्द्र धांगेकर को हरा दिया. मोहोल ने रवीन्द्र धांगेकर को 1 लाख 23 हजार 38 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी.






महाराष्ट्र के सांसदों ने मराठी में ली शपथ
लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को जब शपथ ली तो भारत की भाषायी विविधता की झलक देखने को मिली. अधिकतर सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली तो महाराष्ट्र के मंत्रियों ने मराठी में शपथ ली.


मोदी कैबिनेट में पुणे के बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल को सहकारिता राज्य मंत्री और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है. लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव और राज्य मंत्रियों रक्षा खडसे और मुरलीधर मोहोल ने मराठी भाषा में शपथ ली.


रामदास अठावले का विपक्ष पर निशाना
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विपक्ष के संविधान की प्रतियों के साथ विरोध करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "अब विपक्ष के पास कोई और विषय नहीं है...पीएम नरेंद्र मोदी संविधान को बदलने नहीं जा रहे हैं. लेकिन फिर भी वे (विपक्ष) इसका गलत तरीके से विज्ञापन करने की कोशिश कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें: सब्जी बेचने से सियासत तक...छगन भुजबल की पॉलिटिक्स, विवादों के बाद भी महाराष्ट्र की राजनीति में चमके