Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी अमोल शिंदे के गांव पहुंची दिल्ली पुलिस, माता-पिता के बयान किए दर्ज
Security Breach in Parliament: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में दिल्ली पुलिस महाराष्ट्र के रहने वाले अमोल शिंदे की पृष्ठभूमि की पड़ताल कर रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
Maharashtra News: संसद की सुरक्षा (Parliament Security Breach) में हुई चूक मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जांच कर रही है. इसी जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम महाराष्ट्र के लातूर (Latur) जिले में घटना के एक आरोपी अमोल शिंदे (Amol Shinde) के गांव पहुंची. दिल्ली पुलिस रविवार को लातूर के जरी गांव पहुंची. यहां अमोल शिंदे के माता-पिता का बयान लिया गया है.
इस जांच टीम में एक पुलिस अधिकारी और दो पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने माता-पिता का बयान दर्ज करने के बाद घर में रखे हुए दस्तावेज और अन्य सामग्रियों का निरीक्षण भी किया. वहीं, भाषा की समस्या के कारण चाचूर पुलिस स्टेशन से दो कर्मचारियों को साथ में ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने बेहद गोपनीयता के साथ 40-45 मिनट तक जांच की और जरूरी जानकारी जुटाई.
मास्टरमाइंड ने किए हैं चौंकाने वाले खुलासे
घटना के संबंध में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे सात दिन की रिमांड में भेज दिया गया. उसने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बता दें कि इस घटना में लखनऊ के रहने वाले सागर शर्मा, कर्नाटक के मैसुरु के डी मनोरंजन, हरियाणा के हिसार की नीलम और अमोल शिंदे भी पुलिस हिरासत में हैं. इनमें से मनोरंजन और सागर शर्मा संसद की विजिटर गैलरी में बैठे थे. जबकि अमोल शिंदे ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था. इनमें से सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे दिल्ली आने से पहले गुरुग्राम में रुके हुए थे.
कुछ दिन पहले भी हुई थी अमोल के घर छापेमारी
दिल्ली पुलिस ने तीन दिन पहले भी अमोल शिंदे के घर पर छापेमारी की थी. बता दें कि उसके माता-पिता ने संसद से जुड़ी घटना को लेक हैरानी जताई और पुलिस को बताया था कि उनका बेटा दो सप्ताह पहले ही बाहर गया था और उसने सिर्फ इतना बताया था कि वह दिल्ली जा रहा है. उधर, पुलिस अमोल शिंदे का बैकग्राउंड खंगाल रही है. इस संबंध में रिश्तेदार, दोस्त से लेकर वह किस राजनीतिक या गैर-राजनीतिक संगठन से जुड़ा है. हर एंगल की जांच की जा रही है.