Priyanka Chaturvedi on Parliament Special Session: पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में शिफ्ट होने पर उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का एक भावुक बयान सामने आया है. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, जब मैंने शपथ ली थी तब मैंने यही साड़ी पहनी थी और जब इस संसद भवन में आखिरी दिन है तब भी मैं वैसे ही जाना चाहती हूं जैसे मेरे लिए इसकी शुरूआत हुई थी. सदन में मेरा साढ़े 3 साल सफर रहा है इसमें हमने प्रदर्शन, बहस देखें हैं, मैंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक पूरा सेशन बिताया है, सेंट्रल हॉल में दोस्ती हुई, खट्टी-मीठी यादें रही हैं. सकारात्मक भाव के साथ हम आगे बढ़ेंगे.


शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार द्वारा बुलाए जाने वाले विशेष संसदीय सत्र पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बैठक से पहले एजेंडा तय नहीं करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कहा कि जब देश के कुछ हिस्से विभिन्न त्योहार मना रहे हों तो ऐसी बैठक केंद्र के विचारों पर संदेह पैदा करती है.




क्या बोलीं उद्धव गुट की सांसद
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "विशेष सत्र बिना किसी एजेंडे के जल्दबाजी में बुलाया गया है. केंद्र सरकार कोई एजेंडा नहीं दे रही है... यदि आप आठ विधेयकों को देखें, तो केवल मुख्य चुनाव आयुक्त से संबंधित विधेयक महत्वपूर्ण है - हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे." अन्य विधेयकों के लिए शीतकालीन सत्र तक इंतजार किया जा सकता था. पूरे उत्तर भारत में आज हरतालिका तीज मनाई जाती है और महाराष्ट्र और अन्य राज्य कल गणेश चतुर्थी मनाएंगे. आपने बीच में ही सत्र बुला लिया. इससे संदेह पैदा होता है कि केंद्र के दिमाग में क्या है.''


ये भी पढ़ें: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता केस की सुनवाई में देरी के आरोप पर राहुल नार्वेकर की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?