Patanjali Mega Food and Herbal Park Nagpur: महाराष्ट्र में नागपुर के मिहान में स्थित 'पतंजलि का मेगा फूड एंड हर्बल पार्क' का शुभारंभ रविवार 9 मार्च को होगा. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने आज मिहान में बताया कि इस प्लांट के लिए मैनपॉवर स्किल तैयार की जा रही है. हमारी प्राथमिकता स्थानीय लोगों को रोजगार देने की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में पतंजलि की अग्रणी भूमिका है. 


आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ''कुछ प्रतिभाशाली व्यक्ति भी हमारी दृष्टि में हैं. हमारी प्राथमिकता स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने और किसानों को समृद्ध बनाने की है.'' उन्होंने कहा कि इस प्लांट के लिए हमें आप सभी का समर्थन और सहयोग चाहिए. हम इस क्षेत्र के किसानों और कृषि व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने का संकल्प लेते हैं. आज इस क्षेत्र के लगभग हर गांव का प्रत्येक किसान हमारे संपर्क में है.


PM मोदी के स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में पतंजलि की अग्रणी भूमिका- बालकृष्ण


आचार्य बालकृष्ण ने आगे कहा कि पतंजलि के प्लांट को स्थापित करने में काफी समय और मेहनत लगी है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई बाधाएं आईं, लेकिन आखिरकार हम इसे पूरा कर सके. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी के स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के सपने को साकार करने में पतंजलि अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिससे देश में मैनपॉवर स्किल विकसित की जा रही है.''


एक्सपोर्ट क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध कराना प्राथमिकता- बालकृष्ण


साथ ही आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस प्लांट में आधुनिक मापदण्डों के आधार पर पूरा एडवांस सिस्टम है, जिसमें पैकेजिंग लाइन, टैक्नोपैक से लेकर एडवांस रिसर्च लैब्स शामिल हैं. हमारे उत्पादों की गुणवत्ता टॉप क्लास है, हमारे लिए पूरा विश्व बाजार खुला है, लेकिन हमारी प्राथमिकता देश के लोगों को एक्सपोर्ट क्वालिटी के बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि रॉ-मैटिरियल की उपलब्धता के आधार पर यहां संतरा, लाइम, आंवला, अनार, अमरूद, अंगूर, लौकी, गाजर का जूस, आम और संतरे का पल्प और ऑनियन-टमाटो का पेस्ट भी बनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


कृषि व्यवस्था की भयावह सूरत बदलेगा पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क, हमसे जुड़ रहे किसान- आचार्य बालकृष्ण