संतरे को प्रोसेस करने वाला एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क, 9 मार्च को होगा उद्घाटन
Patanjali Mega Food and Herbal Park Nagpur: आचार्य बालकृष्ण ने बताया है कि पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क संतरे को प्रोसेस करने वाला एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा.

Nagpur News: महाराष्ट्र में नागपुर के मिहान में पतंजलि का मेगा फूड एंड हर्बल पार्क बनकर तैयार है. रविवार 9 मार्च को सड़क परिवहन, राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस इस प्लांट क उद्घाटन करेंगे. पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क संतरा प्रोसेसिंग का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा.
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने आज मिहान में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''नागपुर की यह धरा अध्यात्म और क्रांति की धरा है. यह धरा देश और संविधान को मूर्त्त रूप प्रदान करने वाली है. अब इस धरा से पतंजलि की नवकृषि क्रांति के द्वारा देश के किसानों की समृद्धि के द्वार खोले जाएंगे.'' उन्होंने बताया कि यह प्लांट फूड प्रोसेसिंग का सिंगल प्वाइंट और एशिया की सबसे बड़ी यूनिट है.
जीरो वेस्टेज सिस्टम पर काम करता है यह प्लांट- आचार्य बालकृष्ण
आचार्य बालकृष्ण ने आगे कहा, ''इस प्लांट को स्थापित करने पर हमें गर्व की अनुभूति हो रही है. हालांकि बीच में कोरोना काल की वजह से प्लांट को शुरू करने में कई तरह की बाधाएं भी सामने आईं.'' उन्होंने कहा, ''प्लांट की प्रतिदिन 800 टन प्रोसेसिंग क्षमता है, जिसमें हम ए ग्रेड के साथ- साथ बी और सी ग्रेड के संतरे, प्री-मैच्योर उत्पादन, आंधी से टूटकर गिरने वाले संतरे को भी प्रोसेस करते हैं.''
उन्होंने कहा कि हमारा यह प्लांट जीरो वेस्टेज सिस्टम पर काम करता है. हमारा कार्य संतरे के छिलके से शुरु होता है, जिसमें हम संतरे के छिलके से वॉलिटाइल और फ्रेगरेंस ऑयल निकालते हैं.
मैनपॉवर स्किल तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा पतंजलि- आचार्य बालकृष्ण
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस प्लांट के लिए हमने विदेशी तकनीक और पूरे सिस्टम पर रिसर्च की, क्योंकि इतना बड़ा प्लांट केवल जूस के भरोसे पर नहीं चलाया जा सकता. हमने इसके बॉय प्रोडक्ट्स पर भी फोकस किया. इस प्लांट को धरातल पर आपके सामने लाने में हमारा काफी समय और पुरुषार्थ लगा है. उन्होंने बताया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर देश में मैनपॉवर स्किल तैयार की जाए, उसमें पतंजलि ही अग्रणी भूमिका निभा रहा है.''
यह भी पढ़ें-
नागपुर में 'पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क' से बढ़ेगी किसानों की आय, 1500 करोड़ का होगा निवेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

