XE Variant in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन एक्स ई का मामला सामने आने के बाद से ही सरकार इसे लेकर एहतियात बरतती दिख रही है. इसे लेकर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है. आदित्य ठाकरे ने एक ट्वीट कर बताया कि इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया मरीज अब ठीक हो गया है.
उन्होंने लिखा, ''कोरोना के नए वैरिएंट पाए जाने वाला व्यक्ति ठीक है उनके संपर्क में आने वाले लोग कोरोना निगेटिव हैं. सैंपल की जांच के लिए NIBMG में नमूने भेजे गए हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घबराए नहीं.''
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था ये बयान
इसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बयान सामने आया है. राजेश टोपे का कहना है, ''स्वास्थ्य विभाग 'XE' संस्करण पर किसी भी पुष्टि पर नहीं पहुंचा है क्योंकि अभी तक कोई NIB (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल) रिपोर्ट नहीं आई है. इसलिए फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है."
साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब वेरिएंट एक फ्लू की तरह है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''जानकारी के अनुसार, 'एक्सई' संस्करण ओमाइक्रोन संस्करण की तुलना में 10% अधिक संक्रामक है जो फ्लू की तरह है. हम एक रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे. केंद्र या एनआईबी से एक पुष्टिकरण नहीं कर रहा.''
अफ्रीका से आई महिला में मिला था ये वेरिएंट
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को एक मरीज में 'एक्सई' संस्करण और दूसरा 'कापा' से प्रभावित था. कस्तूरबा अस्पताल में आयोजित बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नवीनतम जीनोम अनुक्रमण में ओमाइक्रोन के नए उप-संस्करण का पता चला था. 50 वर्षीय महिला जो कि पूरी तरह से वैक्सीनेटेड महिला थी, 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से आई थी. बीएमसी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, वह बिना किसी लक्ष्ण वाली मरीज थी और भारत आने पर कोविड -19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया था.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: INS विक्रांत के लिए जमा राशि को लेकर सोमैया और उनके बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज