Maharashtra News: संभाजी भिड़े के विवादित बयान पर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर, कोर्ट से की गई ये मांग
याचिका की मुख्य मांग मीडिया और सोशल मीडिया में मशहूर हस्तियों के बारे में प्रकाशित आपत्तिजनक और मानहानिकारक बयानों के प्रसार को रोकने के लिए कुछ दिशानिर्देश तैयार करना है.
Maharashtra News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयानों को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान के संस्थापक अध्यक्ष मनोहर उर्फ संभाजी भिड़े द्वारा महात्मा गांधी को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान पर कुमार महर्षि ने जनहित याचिका दायर की है.बंबई उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ के समक्ष इस पर तत्काल सुनवाई होगी. ।
याचिका की मुख्य मांग मीडिया और सोशल मीडिया में मशहूर हस्तियों के बारे में प्रकाशित आपत्तिजनक और मानहानिकारक बयानों के प्रसार को रोकने के लिए कुछ दिशानिर्देश तैयार करना है. याचिकाकर्ताओं ने राज्य सरकार से मशहूर हस्तियों को बदनाम करने वालों की एक सूची तैयार करने और उन्हें मीडिया या सोशल मीडिया में अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने का आदेश देने की भी मांग की है.
याचिका क्या है?
देश के महापुरुषों पर मानहानिकारक बयान देने की कई घटनाएं आजकल बढ़ती जा रही हैं. याचिका में याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र स्मारक निधि और कुछ संबंधित सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य ने अक्सर जानबूझकर ऐसे अपमानजनक बयान दिए हैं. इस तरह का बयान देकर देश में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द को खत्म करने और लोगों के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
याचिका में कहा गया है कि मूलतः, जिन महापुरूषों के बारे में अपमानजनक बयान दिये जा रहे हैं, वे अब जीवित नहीं हैं. याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया है कि इससे एक राष्ट्र के रूप में देश की एकता को अपूरणीय क्षति हो रही है.
याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि मानहानि और मानहानि से संबंधित भारतीय दंड संहिता की दोनों धाराएं 499 और 500 समस्या से निपटने के लिए अपर्याप्त हैं.