Maharashtra Government Reduced VAT: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने के एलान के बाद अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने भी जनता को तोहफा दिया है. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में पेट्रोल पर 2 रुपये 8 पैसे और डीजल पर 1 रुपये 44 पैसे प्रति लीटर की कटौती करने का एलान किया है. राज्य के खजाने पर इस फैसले से सालाना ढाई हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.


दरअसल, केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्सीइज ड्यूटी में कटौती करने का एलान किया था.  इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल साढ़े नौ रुपये और डील सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. केंद्र के बाद अब महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने भी रेट कम करने का एलान किया है, जिससे अब महाराष्ट्र में कीमतें औऱ कम हो जाएंगी.


यह होगी नई कीमतें
महाराष्ट्र सरकार के वैट घटाने के फैसले के लागू होने के बाद मुंबई में पेट्रोल 109 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर मिलेगा. सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया है. इसके अलावा डीज़ल पर सरकार ने 1 रुपये 44 पैसे घटाने का फैसला किया है, जिससे डीज़ल 95 रुपये 84 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.


आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से जनता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से काफी परेशान थी. जनता के द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के दाम को कम करने की मांग सरकार से कर रही थी. जनता की इसी मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाली एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती करने का एलान किया था. 


यह भी पढ़ें:


Money Laundering Case: नवाब मलिक ने D कंपनी के सदस्यों के साथ मिलकर रची थी साजिश, पहली नजर में हैं पूरे सबूत- कोर्ट


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में आज आसमान कहां रहेगा साफ और कहां है बारिश का अनुमान, जानें- मौसम का पूरा हाल