Maharashtra Petrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हुई है. महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग 2 रुपये की कमी आई है. मुंबई में शुक्रवार (15 मार्च) को पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर है, जबकि 14 मार्च को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर थी.
इसके साथ ही मुंबई में डीजल के दाम भी कम हुए हैं. मुंबई में 15 मार्च को डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है. जबकि 14 मार्च को यहां डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर थी. सरकारी तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में औसतन करीब 2 रुपये की कमी आने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर है. वहीं आज डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा औरंगाबाद में पेट्रोल की कीमत 105.66 रुपये प्रति लीटर है. जबकि यहां 14 मार्च को पेट्रोल 106.56 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था. नागपुर में 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 104.06 रुपये प्रति लीटर है, वहीं 14 मार्च को यहां पेट्रोल के दाम 106.06 रुपये प्रति लीटर था.
महाराष्ट्र के शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत (15 मार्च)
शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
•मुंबई 104.21 92.15
•औरंगाबाद 105.66 92.14
•कोल्हापुर 104.84 91.37
•नागपुर 104.06 90.62
•पुणे 103.76 90.29
•ठाणे 104.41 92.34
•नासिक 104.78 91.29
•सोलापुर 104.79 91.32
•वर्धा 104.85 91.38
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा- 'मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था लेकिन...'