(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra में इस दिन हड़ताल पर रहेंगे पेट्रोल पंप डीलर, परेशानी से बचने के लिए यहां जानें पूरी
Petrol Dealers Strike: डीलरों की मांग है कि उनके मार्जिन में वृद्धि की जाए. साथ ही उनका कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.
Petrol Dealers Strike in Maharashtra: महाराष्ट्र के पेट्रोल डीलरों ने 31 मई डीलरों का कमीशन/मार्जिन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल करने का ऐलान किया है. डीलरों का कहना है कि इस दिन ईंधन की कोई खरीद नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके कमीशन में 2017 के बाद से कोई वृद्धि नहीं हुई है. पेट्रोल पंप डीलर असोसिएशन (PDA) के पूर्व अध्यक्ष रवि शिंदे ने कहा कि रातों-रात पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी के ऐलान से पंप मालिकों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने ज्यादा कीमत चुकार स्टॉक खरीदा था लेकिन कीमतें गिरने से हमें स्टॉक खरीद कीमत से कम में बेचना पड़ रहा है.
हड़ताल के दौरान खुले रहेंगे पेट्रोल पंप
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया था. सूत्रों की मानें तो इस हड़ताल का जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इस दौरान सभी पंप खुले रहेंगे. पीडीए के सदस्य चेतन मोदी ने कहा कि आंदोलन पूरे भारत में होगा और हम तेल विपणन कंपनियों के साथ अपना विरोध दर्ज करेंगे.
क्या है पेट्रोल डीलरों की मांग
वहीं तमिलनाडु पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के के पी मुरली ने कहा कि सरकार द्वारा पंप मालिकों को हुए नुकसान का मुआवजा दिए बिना कीमतों में अचानक कमी करना अनुचित है. उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार हुआ है जब तेल के दामों में तेज गिरावट आई है. इससे पहले दिवाली पर तेल के दाम गिरे थे. उन्होंने कहा कि हम सरकार से डीलरों के मार्जिन बढ़ाने की भी मांग करते हैं. आखिरी बार मार्जिन 2017 में बढ़ाए गए थे. पिछले पांच सालों में हमारे खर्चों में बहुत वृद्धि हुई है जबकि मार्जिन वहीं की वहीं हैं. उन्होंने का कि सरकार के फैसले के विरोध में यह हड़ताल महाराष्ट्र, तमिलनाड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बंगाल के कई हिस्सों, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और अन्य राज्यों में पेट्रोल पंप पर ही होगी.
यह भी पढ़ें: