PFI Ban: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है. मोदी सरकार ने आतंकी फंडिंग और दूसरी गतिविधियों की वजह से पीएफआई पर बैन लगाया है. पीएफआई पर बैन लगते ही इस पर हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का बयान सामने आया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पीएफआई देश विरोधी काम करता है. पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद के नारे लगता है. सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है.


इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से पीएफआई और उसके सहयोगियों को 5 साल के लिए बैन करने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि कई राज्यों में आतंकवादी घटनाएं पीएफआई की तरफ से हुईं. राष्ट्र को विघटित किया और हिंसा फैलाई, जिस कारण आज हम इस कदम का स्वागत करते हैं. आपको बता दें कि बुधवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लगाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया. गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर यूएपीए एक्ट के तहत प्रतिबंध लगाया गया है. पीएफआई के अलावा 8 और संगठनों पर कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत और सुधीर मुनगंटीवार गए गुजरात, जानें क्या सीखकर आएंगे?


22 और 27 सितंबर को पीएफआई पर हुई थी छापेमारी


इससे पहले एनआईए, ईडी और राज्यों की पुलिस ने 22 और 27 सितंबर को पीएफआई और उससे जुड़े संगठनों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. 22 सितंबर की छापेमारी में 106 पीएफआई से जुड़े लोग गिरफ्तार हुए थे. वहीं 27 सितंबर को दूसरे राउंड की छापेमारी में 250 पीएपआई से जुड़े लोग गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए थे. सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को पीएफआई के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि साल 2017 में भी एनआईए ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. एनआईए जांच में इस संगठन के कथित रूप से हिंसक और आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के बात आई थी. एनआईए के डोजियर के मुताबिक यह संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया.


ये भी पढ़ें- Mumbai: नवरात्रि उत्सव में लाउडस्पीकर को लेकर शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, जानें