Eknath Shinde and PM Modi: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और पीएम मोदी के विज्ञापन पर अब उद्धव गुट ने अपने मुखपत्र 'सामना' में इसपर कटाक्ष किया है. सामना में लिखा गया है, 'महाराष्ट्र की फडणवीस-शिंदे सरकार गजब की विज्ञापनबाज सरकार है. इस विज्ञापन में फडणवीस गायब हैं. यह विज्ञापन सरकारी नहीं चुराई गई नकली शिवसेना का है. ‘हम ही असली शिवसेना और हम ही हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों के उत्तराधिकारी हैं’ कहकर ढोल पीटने वालों के इस विज्ञापन में मोदी हैं, जबकि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे भी पूरी तरह नदारद है.'


महाराष्ट्र की राजनीति में ऐड को लेकर आ रही प्रतिक्रिया
इस ऐड को लेकर उद्धव गुट ने शिंदे गुट के प्रवक्ताओं से सवाल किया है. पूछा की, एक ही समय पर फडणवीस को झटका देनेवाले और शिवसेना प्रमुख को नजरअंदाज करने वाले विज्ञापन का क्या उद्देश्य है? देश में मोदी और महाराष्ट्र में शिंदे को लोकप्रिय ठहराने वाली विज्ञापनबाजी से बीजेपी वालों का चेहरा महाराष्ट्र में मुरझा गया है. एक साल पहले ‘देश में नरेंद्र और महाराष्ट्र में देवेंद्र’ का प्रचार चल रहा था. उस प्रचार को इस विज्ञापन ने खत्म कर दिया है.'


'महाराष्ट्र में होगा सत्ता परिवर्तन'
उद्धव गुट ने आलोचना करते हुए पूछा, 'शिंदे ने पिछले नौ-दस महीनों में ऐसा कौन-सा दीप जला दिया कि राज्य के 26 फीसदी लोगों ने उनके पक्ष में रुझान दिया? मूलरूप से भविष्य की तस्वीर यही दिखती है कि 2024 के बाद देश में मोदी राज नहीं होगा और महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा.'


उद्धव गुट ने कहा, चलिए अच्छा हुआ कि कल के विज्ञापन ने साफ कर दिया कि शिवसेना प्रमुख के प्रति उनका प्यार और सम्मान महज दिखावा था. जो बालासाहेब का नहीं हुआ, वह मोदी का क्या होगा? अब तक हम सभी ने बहुत से काल्पनिक विज्ञापन देखे होंगे, लेकिन ऐसा विज्ञापन हुआ नहीं!


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिंदे गुट और फडणवीस की पार्टी में तकरार! BJP ने शिवसेना के इस दावे को किया खारिज