(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Vande Bharat Train: मुंबई-सोलापुर और शिरडी वंदे भारत ट्रेन के किराए का हुआ एलान, जानें- टिकट के दाम
Mumbai Vande Bharat Train Fare: मुंबई से सोलापुर चेयर कार के लिए कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया 1,000 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,015 रुपये रेलवे ने तय किया है.
Mumbai Vande Bharat Train News: भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में मुंबई से सोलापुर और मुंबई से साईनगर शिरडी के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए की शुक्रवार को घोषणा की. बिना भोजन और भोजन के साथ चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया जारी किया गया.
मध्य रेलवे (Central Railway) के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई से सोलापुर चेयर कार के लिए कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया 1,000 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,015 रुपये होगा. वहीं, खानपान के साथ दोनों श्रेणियों का किराया 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा. मुंबई से साईनगर शिरडी के लिए चेयर कार का एक तरफ की यात्रा का किराया 840 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1670 रुपये होगा. वहीं, खानपान सेवा के साथ दोनों ही श्रेणियों का किराया 975 रुपये और 1840 रुपये होगा.
6 घंटे 30 मिनट में तय होगी 455 किमी की दूरी
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की वाणिज्यिक राजधानी और प्रमुख कपड़ा शहर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. इससे दोनों शहरों के बीच सम्पर्क में सुधार होगा और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सुविधा भी होगी.
मुंबई-शिरडी जाने में 2 घंटे की होगी बचत
मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस देश के संरक्षित मंदिरों वाले शहरों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर और शनि शिंगणापुर के तीर्थ स्थलों तक की 343 किलोमीटर की यात्रा करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा, जो वर्तमान में लगने वाले समय से लगभग दो घंटा कम है.
मुंबई से सोलापुर जाने में लगते हैं 7 घंटे 55 मिनट
मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेन मुंबई-सोलापुर की दूरी तय करने में 7 घंटे 55 मिनट का समय लेती है. वहीं, वंदे भारत ट्रेन दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाडी स्टेशनों पर रुकने के बाद भी इस दूरी को साढ़े 6 घंटे में पूरा कर लेगी. सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और रात 10 बजकर 40 मिनट पर सोलापुर पहुंचेगी, जबकि यह सोलापुर से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी. यह बुधवार को सीएसएमटी से और बृहस्पतिवार को सोलापुर से नहीं चलेगी.
पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को किया रवाना
सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सीएसएमटी-साइनगर शिर्डी ट्रेन, देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेंगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही महाराष्ट्र को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इन दोनों ट्रेनों को CSMT से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ेंः Watch: 'फोन बंद करो, 'मैं वकील हूं...मेरे जूते की' Mumbai Local ट्रेन में युवती की दबंगई का Viral Video